वरुण धवन का जवानों संग पुशअप चैलेंज वायरल, यूजर्स बोले- ऐसे तो हम 200 लगा देंगे

बॉलीवुड के टैलेंटेड और एनर्जेटिक एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली देशभक्ति फिल्म 'बॉर्डर-2' की तैयारी में जुटे हैं। साल 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' दर्शकों के दिलों पर छा गई थी और अब इसका दूसरा पार्ट भी दर्शकों में वही जोश और जुनून भरने के लिए तैयार है। लंबे समय से इस कल्ट क्लासिक के सीक्वल का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज है।

जवानों संग जोश दिखाते नजर आए वरुण

वरुण धवन ने हाल ही में देश के बहादुर जवानों से मुलाकात की और एक शानदार और प्रेरणादायक पल साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे जवानों के साथ 50 पुशअप्स चैलेंज करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, बॉर्डर-2, हमारे सारे युवा कैडेट्स के साथ नकल चैलेंज। हालांकि यह जोश से भरा हुआ पल था, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स को वरुण का पुशअप करने का तरीका पसंद नहीं आया।

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। एक ओर जहां फैंस ने उनके इस कदम की सराहना की, वहीं कई यूज़र्स ने उनके पुशअप स्टाइल को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा, ऐसे पुशअप लगाओगे तो एक बार में हम 200 लगा देंगे, तो किसी ने मजाक में कहा, ये पुशअप्स नहीं, मुंडी हिलाना है। एक यूजर ने गिरगिट के सिर हिलाने वाला GIF तक पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हुआ।

फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स में आया बदलाव

जहां 'बॉर्डर' के पहले पार्ट में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे सितारे थे, वहीं इस बार की कास्ट में नए और लोकप्रिय नाम शामिल हैं। 'बॉर्डर-2' में वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, रश्मिका मंदाना, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी, मौनी रॉय और गुनीत संधू जैसे चेहरे दर्शकों को देखने को मिलेंगे। इस बार निर्देशन की कमान अनुराग सिंह संभाल रहे हैं और कहानी निधि दत्ता ने लिखी है।

कुछ ने की तारीफ भी, कहा – कम से कम ट्राय तो किया

जहां एक ओर ट्रोलिंग जारी रही, वहीं कई यूज़र्स ने वरुण के प्रयास की तारीफ की और लिखा कि एक अभिनेता का इस तरह जवानों के साथ जुड़ना और फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लेना प्रेरणादायक है। सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां राय बंटी रहती है, लेकिन वरुण का जज़्बा काबिले-तारीफ रहा।