2 News : ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में इन तीनों की जगह हंसाएंगे ये हीरो, सोनू सूद सहित इन सितारों को मिला यह सम्मान

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो एंट्री’ जिसने भी देखी है वो हंस-हंसकर लोटपोट हो गया। इसमें तीन हीरो अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान के साथ चार हीरोईन लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु थीं। आज भी जब टीवी पर यह फिल्म आती है तो फैंस को यह खूब लुभाती है और वे इसे किसी हाल में मिस नहीं करते। फिल्म की कहानी काफी मजेदार थी। काफी समय से इसके सीक्वल की बात हो रही थी।

अब ‘नो एंट्री 2’ पर एक नया अपडेट सामने आया है। इसमें तीन एक्टर्स को कास्ट कर लिया गया है और वो हैं वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे। ‘नो एंट्री’ के डायरेक्टर भी वही थे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि अनीस बज्मी को ‘नो एंट्री 2’ में राइटर और डायरेक्टर के तौर पर चुन लिया गया है।

मेकर्स ने फिल्म के लीड एक्टर्स के लिए वरुण, अर्जुन और दिलजीत को लिया है। तीनों ही फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस कहानी के लिए रजामंदी दे दी है। यह कमाल की फिल्म है जिसमें एक सिंगल इंसान भी एक्साइटेड है। शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी और यह 2025 में एक बड़ी रिलीज के लिए तैयार होगी।

चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड मिलने पर सोनू सूद ने शेयर की यह पोस्ट

चैंपियंस ऑफ चेंज (COC) अवार्ड्स महाराष्ट्र का 5वां एडिशन मंगलवार (30 जनवरी) की रात मुंबई में आयोजित किया गया। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में खास योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मान से नवाजा गया। हिंदी सिनेमा के कई कलाकार सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी, मनोज बाजपेयी, फराह खान और अर्जुन रामपाल को भी सम्मानित किया गया। सोनू ने आज बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका आभार जताने वाली पोस्ट शेयर की।

उन्होंने लिखा, “भारत के माननीय 37वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन और माननीय न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा द्वारा प्रदान किए जाने वाले चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड महाराष्ट्र को प्राप्त करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर के लिए आभारी हूं।

एक पॉजिटिव इंपैक्ट और मैं समाज और भारतीय फिल्म जगत की बेहतरी में योगदान जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। पॉजिटिव बदलाव के लिए प्रयासरत व्यक्तियों के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए श्री नंदन झा को धन्यवाद।” बता दें कि सोनू जल्द ही फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे। सोनू ने कोरोनाकाल में हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद की थी।