2 News : उर्वशी ने नंदमुरी के साथ गाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, इस मशहूर एक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन

उर्वशी रौतेला को मनोरंजन जगत में लंबा समय हो गया है। वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वह ‘डाकू महाराज’ फिल्म के 'दाबीदी दिबिदी' गाने में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसमें उर्वशी ने साउथ इंडियन एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ थिरकती नजर आईं। इस गाने में उनके और नंदमुरी के बीच उम्र का फर्क चर्चा का विषय रहा। साथ ही डांस स्टेप्स को सोशल मीडिया यूजर्स ने 'वल्गर' भी कहा। इस बीच, एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ऐसा लगा कि उर्वशी, नंदमुरी के साथ परफॉर्म करते समय असहज महसूस कर रही थीं।

इस पर बालकृष्ण को आलोचना का सामना करना पड़ा। अब उर्वशी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उर्वशी ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि सफलता के साथ आलोचना आना तय है और मैं समझती हूं कि इस यात्रा में अलग-अलग राय और चर्चाएं होना काफी सामान्य है। नंदमुरी सर के साथ डांस के बारे में, मैं सभी की राय का सम्मान करती हूं जो किसी भी परफॉर्मेंस के साथ जुड़ी होती हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात थी और यह एक ऐसा अनुभव था जिसमें सहयोग, आपसी सम्मान और कला के प्रति जुनून था।

नंदमुरी सर के साथ डांस करना मेरे लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं था, बल्कि यह कला, मेहनत और क्राफ्ट के लिए सम्मान का उत्सव था। उनके साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा था। हर कदम, हर इशारा हम दोनों की तरफ से कुछ खूबसूरत बनाने के लिए था। उर्वशी ने 14 जनवरी को इंस्टाग्राम पर 'डाकू महाराज' की सक्सेस बैश का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह नंदमुरी के साथ डांस करती दिख रही हैं। उर्वशी गोल्ड टोन की साड़ी में कहर बरपा रही थीं, जबकि नंदमुरी ब्लू शर्ट और जींस में थे।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सुदीप पांडे ने दुनिया को कहा अलविदा

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे का निधन हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार बिहार के गया जिला के टेकारी के रहने वाले सुदीप ने आज बुधवार (15 जनवरी) की सुबह करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे और कुछ हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहे।

वे एनसीपी पार्टी से जुड़े हुए थे। सुदीप बिहार टूरिस्म के ब्रांड एंबेसडर भी रहे। वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने साल 2007 में फिल्म ‘भोजपुरी भैया’ से एक्टिंग करिअर की शुरुआत की। हाल ही में वे अपनी एक अपकमिंग फिल्म 'पारो पटना वाली' के दूसरे भाग की शूटिंग में बिजी थे।

उन्होंने 'मसीहा बाबू', 'हमारे मित्र बजरंगबली', 'भोजपुरिया इंस्पेक्टर', 'हमारी चुनौती', 'हम धर्म के योद्धा हैं', 'खूनी दंगल', 'धरती पुत्र' और 'हमारे मित्र बजरंगबली' जैसी फिल्मों में काम किया। वे मुख्य रूप से ‘खूनी दंगल’, ‘भोजपुरी भैया’ और ‘बहिनिया' जैसी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर थे। उन्होंने 2019 की हिंदी फिल्म 'वी फॉर विक्टर' में भी काम किया था।