2 News : अभिजीत ने इन दो पंजाबी सिंगर्स पर किया कटाक्ष, राशा ने खोला हाथ में बंधे 11 काले धागों का राज

90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों के लोकप्रिय गानों को आवाज देने वाले मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। वे कभी सलमान खान तो कभी शाहरुख खान पर निशाना साध रहे हैं। अब अभिजीत ने दो पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और करण औजला पर तंज कसा है कि वे संगीत कार्यक्रमों में गाने के बजाय सिर्फ नाचते हैं। अभिजीत ने हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वे बचपन से ही कॉन्सर्ट करते आए हैं।

दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर भी ऐसे शो किया करती थीं, जहां दर्शक लंबे वक्त तक बैठकर उनकी कर्णप्रिय आवाज में डूब जाते थे। अभिजीत ने दिलजीत और करण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां तक कि मेरे शो में भी, लोग परफॉर्मेंस का आनंद लेने के लिए बैठे होते हैं और वे मेरे लिए ताली बजाते हैं। इसे एक संगीत कार्यक्रम कहा जाता है। जिनकी बात हो रही है यानी दिलजीत और करण वो गाते नहीं हैं, सिर्फ डांस करते हैं। पहले सुपरस्टार डांस करते हैं मेरे गानों पर, अब अमेरिकी सितारे भी करते हैं।

दिलजीत कोल्हापुर में कॉन्सर्ट करके दिखाए, कोई टिकट नहीं खरीदेगा। इनका नाम सुना नहीं होगा तो इसका मतलब ये है कि वो लोग पिछड़े हैं? मेरे घर पर टिकट पड़े रहते हैं इनके कॉन्सर्ट के। मेरे बच्चे इसे दूसरों के बीच बांटते हैं। मेरे बच्चे कभी पैसे डालकर टिकट नहीं लेंगे। मेरा मानना है कि अगर आज कोई ट्रेंड कर रहा है तो कल कोई और करेगा। अभी एवोकाडो चल रहा है, कल मूली होगी। अगर आप मुझे एवोकाडो दोगे तो मैं नहीं खाऊंगा। मुझे इनके बीच रहना ही नहीं है।

राशा थडानी की पहली फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। राशा की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन हैं। यह अमन की भी पहली फिल्म है। राशा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही उनका गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर खूब हिट रहा। राशा 'आजाद' के प्रमोशन के दौरान सभी जगह हाथ में ढेर सारे काले धागे पहने दिखाई दीं, जिसे कई लोगों ने नोटिस किया।

इसे लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे थे। अब राशा ने इसकी हकीकत बताई है। राशा ने फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं अब तक जहां गई हूं, मैंने हर जगह का एक धागा बांधा हुआ है। केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम...इसमें से एक धागा बद्रीनाथ धाम का भी है, हालांकि, वो ज्योतिर्लिंग नहीं है। मैं आखिरी बार काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए गई थी। मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हूं। अब बस नागेश्वर जाना बाकी है।

मैं उम्मीद करती हूं कि इस साल मैं जरूर वहां जाऊंगी। मैं शिवजी की बहुत बड़ी भक्त हूं। इसके बाद राशा ने ‘आजाद’ के ट्रेलर पर रवीना के रिएक्शन का भी खुलासा किया। राशा ने कहा कि मेरी मां फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह हमेशा मेरे साथ रहती हैं, लेकिन कभी मुझे कॉम्पलीमेंट नहीं दिया और ना ही कहा कि वह मुझ पर प्राउड फील करती हैं।