वर्ष की पहली धमाकेदार ओपनिंग के साथ इन फिल्मों को पीछे छोड़ा ‘उरी’ ने

गत वर्ष अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘राजी’ और ‘संजू’ के जरिये बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने 2019 में ‘उरी’ के जरिये बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया है। उनकी यह शुरूआत ठीक उसी तरह से है जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उनकी इस फिल्म ने ट्रेड पंडितों के तमाम प्रकार के अनुमानों को ध्वस्त करते हुए पहले दिन 8 करोड़ 20 लाख का कारोबार करके बॉलीवुड को हैरान कर दिया है।

विक्की कौशल ने ‘उरी’ के कलेक्शन के साथ आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ के पहले दिन के 7 करोड़ 35 लाख के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही राजकुमार राव की ‘स्त्री’ का 6 करोड़ 82 लाख रूपये और कार्तिक आर्यन के ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के 6 करोड़ 42 लाख के ओपनिंग कलेक्शन को भी मात दे दी है।

इन फिल्मों के साथ ही उन्होंने गत वर्ष प्रदर्शित हुई अपनी ही फिल्म ‘राजी’ के पहले दिन के कारोबार को भी पीछे छोड़ दिया है। विक्की ने आलिया भट्ट स्टारर ‘राजी’ में अहम् भूमिका निभाई थी। ‘उरी’ की ओपनिंग राजी के 7 करोड़ 53 लाख की ओपनिंग से भी बड़ी हो गई है। इसी के साथ उन्होंने गत वर्ष ही प्रदर्शित हुई सारा अली खान की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ के पहले दिन के कारोबार को भी पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ 25 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी- सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है। फिल्म ने आठ करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग ली है जबकि ट्रेड पंडितों ने इसके पहले दिन के कारोबार के बारे में कहा था कि यह फिल्म लगभग 4 करोड़ की ओपनिंग लेने में कामयाब हो सकती है। जिस तरह से इसने पहले दिन का कारोबार किया है उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि एक सच्ची कहानी और देश प्रेम का जज्बा दर्शकों को आकर्षित कर गया है। यह विक्की कौशल मुख्य नायक के तौर अब तक का सबसे बडा ओपनिंग कलेक्शन है। गत वर्ष उन्होंने ‘संजू’ में अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना लिया था।

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, तब की कहानी है जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। ग्यारह दिनों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, ‘उरी’ में यही दिखाया गया। दस करोड़ से कम के बजट में बनी इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग सर्बिया में हुई है । इस फिल्म में परेश रावल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रोल में हैं।