‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पिछले कुछ समय से जिस तरह का कंटेंट परोसा जा रहा है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो चुका है। हर महीने, समय रैना के यूट्यूब चैनल पर इस शो के नए एपिसोड्स अपलोड होते हैं और उन्हें कम से कम 2 करोड़ व्यूज मिलते हैं। हालांकि, शुरुआत से ही इस शो के कंटेंट को लेकर कई यूज़र्स सवाल उठा रहे थे। लेकिन हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने इस शो में शामिल होकर सारी हदें पार कर दी। उन्होंने कंटेस्टेंट से कुछ बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछे, जिसके बाद अब शो के क्रिएटर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और शो से जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में समय रैना और रणवीर के खिलाफ गिरफ्तारी भी हो सकती है। अब इस पूरे विवाद पर उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने दोनों दोस्तों के बचाव में आवाज उठाई है, और इस मामले को लेकर अपनी राय साझा की है।
उर्फी जावेद का मानना है कि हालांकि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के पैनल पर कुछ भद्दी टिप्पणियां की गई थीं, लेकिन इसके बावजूद किसी को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए। उर्फी का कहना है कि उन्हें ये टिप्पणियां आपत्तिजनक लगीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किसी को सजा मिलनी चाहिए। उर्फी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अगर आपको किसी से आपत्ति है या उनकी कही हुई बातें बुरी लग रही हैं, तो क्या आप उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं? क्या ऐसा वाकई हो रहा है? मुझे इस बारे में कुछ समझ नहीं आता। समय मेरा दोस्त है और मैं उनके साथ खड़ी हूं। हालांकि, पैनल में शामिल बाकी लोगों द्वारा की गई टिप्पणियां गलत थीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें जेल की सजा मिलनी चाहिए।”
शो का हिस्सा रह चुकी हैं उर्फीसमय रैना के विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में उर्फी जावेद भी हिस्सा ले चुकी हैं। दरअसल, उर्फी इस शो में एक मेहमान जज के तौर पर आई थीं। शो के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स ने उर्फी के बारे में सार्वजनिक रूप से काफी भद्दे कमेंट्स किए, जिसके बाद उर्फी ने शो बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, समय रैना के समझाने के बाद उर्फी ने सभी को माफ कर दिया और शो में वापस लौट आईं।