2 News : कंगना की ‘तेजस’ देख सीएम योगी के आए आंसू, शेयर की Photos, एक्ट्रेस ने सिंगर शुभ पर साधा निशाना

हाल ही एक्ट्रेस कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म ‘तेजस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत के बाद भी फिल्म दर्शकों के बीच छाप छोड़ने में सफल हुई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विशेष स्क्रीनिंग पर ये फिल्म देखी। कंगना ने बताया कि फिल्म देखते समय सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए।

उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमारा समर्थन करेंगे और राष्ट्रवादियों को फिल्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। तेजस फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित नहीं है। ये फिल्म महिला शक्ति के बारे में है। कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की स्क्रीनिंग और योगी के साथ खुद की तस्वीरें शेयर की है।

कंगना ने लिखा, “आज माननीय मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म #tejas की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के आखिरी सीन में महाराज जी (सीएम योगी) अपने आंसू नहीं रोक सके। एक सैनिक क्या चाहता है।

महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देखकर इतने भावुक हो गए की उनकी आंखें छलक आई। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।'' सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित इस फिल्म ने सोमवार को 50 लाख रुपए कमाए। फिल्म की चार दिन की कुल कमाई 4.25 करोड़ रुपए हुई है। यह 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

सिंगर शुभ ने किया इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन, कंगना भड़कीं

बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना ने अब कैनेडियन पंजाबी सिंगर शुभ की आलोचना की है। कंगना ने कथित तौर पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करने के लिए शुभ पर निशाना साधा है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शुभ ने पंजाब के नक्शे पर इंदिरा की हत्या की तस्वीर और तारीख के साथ हुडी पहनकर लंदन में उनके हत्यारों का महिमामंडन किया।

कंगना ने ने इसे शर्मनाक कृत्य बताया है। कंगना ने अपने एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, “उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की हत्या का जश्न मनाना, जिन्हें उसने अपना रक्षक नियुक्त किया था। जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी थी तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है।

एक निहत्थी और अनजान बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर किसी को शर्म आनी चाहिए। एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है, शुभम जी, शर्म करो!!!” उल्लेखनीय है कि कंगना की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वह इंदिरा गांधी का ही रोल निभा रही हैं।