ट्विंकल ने ‘बरसात’ से किया था धमाकेदार आगाज, 6 साल बाद ही छोड़ दी एक्टिंग, बताई ये वजह

सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने करीब 6 साल तक बॉलीवुड में काम करने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। मां-बाप की तरह ट्विंकल ने भी फिल्मी दुनिया को चुना। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उनके हीरो धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल थे। बॉबी की भी यह डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। ऐसा नहीं है कि इसके बाद ट्विंकल की फिल्में हिट नहीं रही, लेकिन इसका क्रेडिट उनके बजाय साथी कलाकारों को ज्यादा मिला। वे आखिरी बार वर्ष 2001 में आई फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आई थीं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक्टिंग छोड़ने की वजह क्या रही।

पहले सीए बनना चाहती थीं ट्विंकल, फिर मां के कहने पर…

ट्विंकल ने एक मीडिया हाउस से करियर और एक्टिंग छोड़ने पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। और यही वजह थी कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मेरे जीवन में सबसे बड़ी समस्या यह थी कि मेरे माता-पिता दोनों ही बड़े स्टार्स थे और यही वजह थी कि मेरे पास भी एक्टिंग के अलावा दूसरा कोई करियर चुनना बहुत मुश्किल था। मैं मां के कारण इस फील्ड में आई।

फिल्मों में लगातार काम करने के बाद मुझे लगा…

मां ने मुझसे कहा कि यदि तुम सीए बनना चाहती हो तो यह काम एक एक्ट्रेस बनने के बाद भी किया जा सकता है। लेकिन अगर तुमने अभी सीए की पढ़ाई शुरू की तो एक्ट्रेस बनना बहुत मुश्किल होगा। फिल्मों में लगातार काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फेल हो गई हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं किसी और फील्ड में परफॉर्म नहीं कर सकती। मैंने राइटिंग में किस्मत आजमाई और सफलता भी मिली। मेरी कई किताबें पब्लिश हो चुकी हैं।


अक्षय कुमार की कई फिल्मों को कर चुकी हैं प्रोड्यूस

ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार की कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। इनमें पटियाला हाउस, पैडमैन, तीसमार खान, थैंकयू, खिलाड़ी 786, हॉलिडे शामिल हैं। अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई थी। वे तब ही करीब आए थे। अक्षय ने ट्विंकल को प्रपोज किया था, जिस पर एक्ट्रेस ने शर्त रखी कि यदि उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगे और ऐसा ही हुआ। 17 जनवरी 2001 को उनकी शादी हुई थी। वर्ष 2002 में बेटा आरव और 2012 में नितारा हुई।