2 News : ट्विंकल ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पर ली चुटकी, जेनेलिया पति और बच्चों के साथ इस खास अंदाज में दिखीं

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक में अपना फिल्मी करिअर शुरू किया था। हालांकि उस समय के सभी बड़े हीरो के साथ कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। वह अक्षय कुमार के साथ शादी कर फैमिली में बिजी हो गई। उनके दो बच्चे हैं। ऐसा नहीं है कि ट्विंकल अपने फैंस से दूर हो गई हो। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

ट्विंकल अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। ट्विंकल ने पिछले साल एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री के लिए गोल्डस्मिथ्स, लंदन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। इसके बाद ट्विंकल ने पिछले महीने बताया कि उन्होंने मास्टर डिग्री पूरी कर ली है। अब एक बार फिर ट्विंकल ने पढ़ाई और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी है।

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो खुद की और दूसरी फोटो शैक्षणिक उपलब्धियों की शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। पहले तो मैं इसे साझा करने में झिझक रही थी। हालांकि इससे पता चलता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और इसे आपको लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोकना चाहिए। मुझे अपने अंतिम शोध के लिए एक डिग्री मिली, जिसे अब गोल्डस्मिथ्स लंदन यूनिवर्सिटी ने पैट कवानाघ पुरस्कार के रूप में प्रदान किया है।

मैं कहना चाहूंगी कि शायद मेरे पुराने दोस्त ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में गलत एक्टर्स को कास्ट कर लिया था। इस पर अक्षय ने लिखा, “बधाई हो टीना, हम सभी को इतना गौरवांवित करने के लिए धन्यवाद।” इसके साथ ही करण ने लिखा, आप पर गर्व है। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के कलाकारों के बारे में भी लिखा कि आप सही हैं, आप शाश्वत स्टूडेंट ऑफ द ईयर हैं।

जेनेलिया डिसूजा ने हैलोवीन डे की तैयारियों को लेकर शेयर की स्टोरी

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भले ही पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। उनके पति एक्टर रितेश देशमुख उनके हाथ में पट्टी बांधते दिखाई दे रहे हैं। जेनेलिया ने पहली स्टोरी में लिखा- “रितेश क्या कर रहे हैं।” वहीं दूसरी स्टोरी में उनके बच्चे भी उन्हें जॉइन कर लेते हैं।

जेनेलिया ने लिखा, “बाकी दोनों देशमुख ने भी जॉइन कर लिया है।” शुरुआत में वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि जेनेलिया के हाथ में चोट लगी है। कुछ ही देर बाद तीसरी स्टोरी सामने आती है, तो साफ हो जाता है कि उन्होंने हैलोवीन थीम बनाई है। चारों ने खुद को पट्टी से लपेटा हुआ है और फनी फेस बनाकर सेल्फी ली। जेनेलिया ने आखिरी पोस्ट में लिखा- “हैलोवीन टाइम।”

हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे मनाया जाता है। जेनेलिया की इन फोटो और वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने शाहरुख खान की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'जवान' का बैंडेज लुक अपनाया है। गौरतलब है कि रितेश-जेनेलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर फनी पोस्ट शेयर करते हैं।