छोटे पर्दें पर सुपरहिट है ये 8 कलाकार

टीवी को भारत की जनता और खासकर गृहणी के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी माना गया हैं। जो हमें कभी भी अकेला महसूस नहीं होने देती और हमेशा एंटरटेन करती हैं। यह सभी हो पाता हैं उन टीवी कलाकारों की वजह से। लेकिन टेलीविजन के इन कलाकारों की जिंदगी भी आसन नहीं होती हैं। कोई शो हिट जाता है तो कोई फ्लॉप। लेकिन कुछ टीवी कलाकार ऐसे हुए हैं जिनके है शो हिट ही गए हैं। तो आज हम आपको उन टीवी कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें हमेशा हिट शो दिए हैं।

* नकुल मेहता : ‘ प्यार का दर्द है’ और ‘इश्कबाज’ जैसे टीवी धारावाहिकों को करते हैं। टीवी धारावाहिकों में इन्हें बहुत ही चूजी कहा जाता है। धारावाहिकों की कहानी के आधार पर यह निर्णय करते हैं कि करना है कि नहीं।

* जेनिफर विंगेट : ‘शाका लाका बूम बूम’ की यह कलाकार कभी टीवी की दुनिया में विफल नहीं हुई। न ही कभी इन्होंने किसी सीरियल को छोड़ा।

* अंकिता लोखंडे : अंकिता 6 साल से एक ही शॉ कर रही थी लेकिन उन्होंने कभी विफलता को नहीं देखा।

* करण सिंह ग्रोवर : हमें ढ़ूंढ़ने से भी करण का एक भी फ्लॉप शो नहीं मिलेगा। यह जिस भी शो को करते हैं वो हिट हो जाता है।

* रजत टोकस : ‘ पृथवीराज चौहान’ से लेकर ‘चंद्ररा नन्दीनी’ तक का सफल उनका कामयाब रहा। बच्चे से जवान हो गए लेकिन धारावाहिक हिट ही रहा।

* प्राची बोरा : इन्हें ‘ब्लैकशीप’ भी कहा जाता है। इन्होंने अपने कैरियर में एक भी फ्लॉप शॉ नहीं किया।

* अनेरी विजन : ‘निशा और उसकी कजन’, ‘बेहद’ की यह कलाकार हमेशा ही अपने अभिनय का लोहा मनवाया

* शहीर शेख : ‘नव्या’, ‘कुछ रंग प्यार के’ और ‘महाभारत’ ने इन्हें स्टार बनाया और आज टीवी की दुनिया इन पर निर्भर है।