टीवी शोज की दुनिया में लगातार 21 वर्ष तक चलकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाला शो ‘सीआईडी’ एक बार फिर से दर्शकों को रहस्य रोमांच की दुनिया में ले जाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह शो जल्द ही सोनी टीवी पर वापसी करने वाला है। गत वर्ष 27 अक्टूबर को इसका अन्तिम एपिसोड प्रसारित किया था। जाहिर है कि मेकर्स और चैनल के बीच सब कुछ ठीक नहीं था, इसलिए शो को बन्द करना पड़ा। अब शो एक बार फिर से शुरू होगा और इस खबर की पुष्टि शो के निर्माता बी.पी. सिंह ने खुद की है।
बी.पी. सिंह ने बताया, ‘जब से शो ऑफ एयर हुआ तब से हम इसे दोबारा लाने का प्रयास कर रहे हैं। हम योजना बना रहे हैं। अब मुझे इसके लिए मंजूरी मिल गई है। पिछले दो महीने से इस पर चर्चा चल रही थी और आखिरकार चैनल से इसे फिर से शुरू करने की इजाजत मिल गई है। मैं रोमांचित हूँ कि जो शो इतने सालों से लोकप्रिय था, वह अब वापस आ रहा है।’ उनका कहना है कि शो में पुरानी स्टारकास्ट में से कुछ लोग जरूर होंगे। इसके अलावा नए स्टार्स भी दिखेंगे। शो के फॉर्मेट में भी थोड़ा बदलाव होगा। विशेष रूप से इसके बजट में कमी की जाएगी। इस बार कम बजट को ध्यान में रखते हुए सीरीज बनाई जाएगी।
ज्ञातव्य है कि 21 साल तक सबसे लम्बा चलने वाला शो है सीआईडी। इस शो के प्रति एपिसोड के लिए कलाकारों को 80 हजार रुपया फीस दी जाती थी। इस शो के एक एपिसोड को बिना किसी कट के 111 मिनट के सिंगल शॉट में शूट किया गया था। इसके चलते इसकी जबरदस्त तारीफ हुई थी। ‘सीआईडी’ का प्रसारण पाकिस्तान टीवी पर भी किया गया है। इसकी शूटिंग भारत के अलावा फ्रांस, उज्बेकिस्तान और स्विट्जरलैण्ड जैसे देशों में भी की गई है।
‘सीआईडी’ को तेलुगु, तमिल, बंगाली सहित विभिन्न भाषाओं में भी डब किया गया है। इस शो में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों, अजय देवगन, आमिर खान, शाहरुख खान, करीना कपूर खान, सलमान खान ने अपनी फिल्मों को प्रमोट किया है। आमिर खान ने तो अपनी फिल्म ‘तलाश’ को प्रमोट करने के लिए बाकायदा इसके एपिसोड में सीबीआई अधिकारी की भूमिका को अभिनीत किया था। वहीं अजय देवगन इस शो में ‘सिंघम’ के रूप में नजर आए थे, जो सीआईडी की टीम को केस हल करने में मदद करते हैं। ‘सीआईडी’ ने नवम्बर 2004 में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में खुद को दर्ज करवाने में कामयाबी प्राप्त की थी।
जब इस शो के पुन: शुरू होने की बात सामने आई है इस शो में नजर आ चुके इसके सितारे खासे खुश नजर आ रहे हैं। शो में पिछले 21 सालों से लगातार एसीपी प्रद्युम्मन सिंह के रूप में नजर आने वाले अभिनेता शिवाजी साटम का कहना है, ‘‘मैं 21 साल से सीआईडी का हिस्सा हूँ और यह सुनकर अच्छा लगर रहा है कि शो वापस आ रहा है। हालांकि मुझे इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है, लेकिन हाँ अगर मुझे मौका मिले तो मैं निश्चित रूप से इसका हिस्सा बनूंगा। जब शो ऑफ-एयर हुआ इसने मेरे साथ ही सभी को स्तब्ध कर दिया था। अब जब यह वापस आ रहा है, यह निश्चित रूप से प्रशसंकों के लिए अच्छी खबर है।’’
‘सीआईडी’ के जरिये फिल्मों में आने वाले दया उर्फ दयानन्द शेट्टी का कहना है, ‘मैं इसकी वापसी की खबर के बारे में सुन रहा हूँ जब से शो बंद हुआ था। हालांकि, मुझे व्यक्तिगत तौर पर इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है। मैं विश्वस्त नहीं हूँ कि मेरी शो में वापसी होगी या नहीं। इसके अलावा, मैं कुछ और एक्सप्लोर करना चाहूँगा।’ सीआईडी के निर्माता बी.पी. सिंह ने यह जानकारी तो जाहिर कर दी है कि शो की वापसी होने जा रही है लेकिन यह कब से और किस तरह से वापसी करना इसकी कोई जानकारी उन्होंने मीडिया को नहीं दी है। अब देखते हैं 21 साल तक लगातार जारी रहने वाला यह शो कब से वापस आता है।