सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। डॉ. हाथी यानि कवि कुमार आजाद का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को हुआ। जिसके सदमें में पूरी तारक मेहता की टीम है। टीम के एक सदस्य का यूं इस तरह बीच से जाना सभी के लिए काफी शॉकिंग था।
कवि कुमार प्रसाद का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के बीच मुंबई के मीरा रोड, हिंदू श्मशान भूमि में किया गया। डॉ. हाथी के फ्यूनरल में शो की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। बता दें कवि बीते काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। कवि कुमार आजाद के निधन की खबर शो के निर्माता असित मोदी ने दी थी। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तारक मेहता की पूरी स्टार कास्ट ने अपने प्यारे डॉ. हाथी को नम आखों से विदा किया।
डॉ. हाथी की मौत पर दिशा वकानी यानी दयाबेन ने अपना दु:ख व्यक्त करते हुए मीडिया को बताया कि, ''मैं इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रही कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे। वे काफी अच्छे इंसान थे। जैसे वे ऑनस्क्रीन थे वैसे ही ऑफस्क्रीन भी। उन्हें खाना और खिलाना बहुत पसंद था।''
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने कहा कि, ''ये खबर सुनकर मैं दुखी हूं और सदमे में हूं। मैं फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ हूं। जब ये घटना हुई, मुझे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे, मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा कि वे हमारे बीच नहीं रहे।''
वहीं टप्पू ने हाथी अंकल की एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा कि - I will hold on to this hug...sleep in ease.
सर्जरी से कम किया था 80 किलो वजनकवि कुमार आजाद ने शादी नहीं की थी और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे। जब कवि कुमार का निधन हुआ उस वक्त उनका परिवार उनके साथ नहीं था। 45 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था। कवि कुमार को कविताएं लिखने का भी बेहद शौक था। कवि कुमार आनंद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ इस कॉमेडी सीरियल के शुरू होने के एक साल बाद जुड़े थे। साल 2010 में कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ. हाथी ने अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की जिंदगी में काफी आसानी हो गई थी।