असफलता से डरी एकता कपूर ने बंद की वेब सीरीज ‘मेहरूनिसा’

दो साल पहले डिजिटल दुनिया में इस बात की चर्चा थी कि टीवी की महारानी एकता कपूर (Ekta Kapoor) मेहरूनिसा (Mehrunisa) या नूरजहाँ पर आधारित एक वेब सीरीज (Web Series) लेकर आ रही हैं। अब चर्चा है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भारत में सबसे महंगी वेब सीरीज कहे जाने वाले इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) की योजना इस वेब सीरीज को 12 एपिसोड में बनाने की थी। इसके लिए उन्होंने इसका बजट 25 करोड़ तय किया था और इसकी 180 दिनों तक शूटिंग की जानी थी। ‘मेहरूनिसा (Mehrunisa Web Series)’ वेब सीरीज को लेकर दावा किया गया था कि यह भारत में अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज होगी। सुनने में तो यहाँ तक आया था कि इसमें एकता कपूर (Ekta Kapoor) की पसन्दीदा अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थीं।

अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में उस वक्त एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कहा था, ‘यह मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। शूटिंग के बाद हम स्पेशल इफेक्ट्स पर लगभग छह महीने तक वक्त देंगे। कई लोगों ने यह मान लिया कि मैं ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का देसी संस्करण बनाने जा रही हूँ, जो सही नहीं है। इसमें मुख्य भूमिका निभाने के लिए मैंने मौनी रॉय (Mouni Roy) को चुना है।’

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ‘2017 में एकता की टीम मेहरूनिसा पर आधारित सीरीज बनाने का विचार लेकर आई थी। एकता इसे लेकर बहुत रोमांचित थी। उन्होंने तुरन्त प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। बजट लगभग 25 करोड़ के आसपास जा रहा था। जिस पर उस समय एकता ने सहमति व्यक्त की थी पर अब चीजें बदल गई हैं। फिलहाल, एकता का डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी उन्हें ज्यादा लाभ नहीं दे रहा है और वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काफी पैसा लगा रही हैं। ऐसे में उन्होंने मेहरूनिसा को बंद करने का फैसला किया है।, जाहिर है, वे ऐसे वक्त में इतना बड़ा जोखिम लेने की स्थिति में नहीं हैं।’