TMKOC : 'डॉ हाथी' के बेटे 'गोली' हुए कोरोना संक्रमित, शूटिंग को लेकर शो के निर्माता ने कही ये बात

कोरोना की दूसरी लहर में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले टीवी के सबसे चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के एक्टर मंदार चंदवाडकर कोरोना संक्रमित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में डॉक्टर हाथी के बेटे गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह भी कोरोना संक्रमित हो गए है। दरअसल, हाल ही में तय गाइडलाइन्स के मुताबिक, शो से जुड़े सभी लोगों का टेस्ट कराना था। ऐसे में शो के सेट पर 110 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मामले को लेकर निर्माता असीत मोदी ने शूटिंग बंद होने पर बाहर जाकर शूट करने और सेट पर 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पर बात कीं। असीत मोदी ने कहा कि हमने 9 अप्रैल को सबका टेस्ट किया, जिसमें 4 पॉजिटिव पाए गए थे। अभी उनमें से कुछ कलाकार और कुछ प्रोडक्शन के लोग हैं। सेट पर बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वैसे भी हम सेट पर शूटिंग के दौरान सेफ्टी रख रहे थे, जिसकी भी तबीयत खराब लग रही थी उसे हम सेट पर आने से मना कर देते थे।

असित ने ये भी कहा अभी आने वाले 15 दिनों में कोई शूटिंग नहीं होगी। जनता कर्फ्यू के बाद किछ दिनों तक शूटिंग नहीं होगी। बता दें कि कई शो के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग मुंबई की जगह गोवा में करने का प्लान बनाया है, लेकिन असित ने ऐसा करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वे टीम के मेंबर्स की सेफ्टी को रिस्क में नहीं डाल सकते हैं। वे अभी कुछ समय रुकेंगे और फिर आगे क्या करना है इसका प्लान बनाएंगे। हालांकि जनता कर्फ्यू तक तो शूटिंग बिल्कुल नहीं होगी।