ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान की ‘भारत’ 150 करोड़ में प्रवेश करने जा रही है। इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसन्द किया है। फिल्म के 100 करोड़ी क्लब में शामिल होते ही सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर डालते हुए हैरान कर दिया। इस तस्वीर को देखने के बाद से कहा जा रहा है कि सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस-13’ जल्द शुरू होने जा रहा है।
फोटो में सलमान एक बड़ी चेयर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुछ नया आने वाला है।’ हालांकि इससे ज्यादा सलमान ने कुछ बताया नहीं है और इस बारे में केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं कि सलमान क्या नया लाने जा रहे हैं।अंदाजा लगाया जा रहा है जल्द ही सलमान अपने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 की घोषणा कर सकते हैं। बात अगर उनकी फिल्मों की करें तो सलमान खान इस वक्त दबंग-3 को शूट कर रहे हैं। उसके बाद वे संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह को शूट करेंगे। आने वाले फरवरी-मार्च माह में वे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली ‘किक-2’ को शुरू कर सकते हैं और 2020 के मध्य से वे अली अब्बास जफर के निर्देशन टाइगर सीरीज की 3री फिल्म को शूट करना शुरू करेंगे।