प्रत्यूषा बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में था, सिर्फ दो लड़कियां जानती थीं कि मैं बाईसेक्शुअल हूं: विकास गुप्ता

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने खुलासा किया है कि वे दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में थे। विकास ने यह भी बताया कि वे दो महिलाओं के साथ रिश्ते में थे और वे दोनों ही उनकी बायसेक्सुअलिटी के बारे में जानती थी। प्रत्यूषा के अलावा दूसरी महिला कौन थी इसका खुलासा विकास ने नहीं किया है।

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विकास गुप्ता ने कहा कि उनकी बायसेक्सुअलिटी के बारे में प्रत्यूषा को ब्रेकअप के बाद पता चला था। हम बहुत कम समय के लिए साथ थे।

ब्रेकअप का कारण था कि कुछ लोगों ने प्रत्यूषा से विकास के बारे में बुरा बोला था। क्योंकि अब प्रत्यूषा नहीं हैं, इसलिए वे इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते।

विकास ने बताया कि ब्रेकअप के बाद मैं उनसे बेहद नाराज था। एक बार उन्हें रोड पर देखकर मैंने अनदेखा कर दिया था। तब उन्होंने मुझे फोन करके पूछा कि वह ऐसा कैसे कर सकते हैं। मैं प्रत्युषा को पसंद करता था और मैं उनके साथ एक बड़ा प्रॉजेक्ट करना चाहता था। काश...

बता दे, प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2016 में आत्महत्या कर ली थी। उसके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस बातचीत में उन्होंने 1 अप्रैल का वो दिन भी याद किया, जिस दिन प्रत्यूषा ने दुनिया को अलविदा कहा।

विकास ने कहा कि राहुल राज सिंह के बारे में मुझे जो सीन याद है, वह अस्पताल के बाहर चिप्स खा रहे थे। मैंने यह देखने के लिए एंटर किया कि मकरंद मल्होत्रा आसपास थे और वह लोगों को बुला रहे थे। प्रत्यूषा ने राहुल से पहले मकरंद को डेट किया था और वह उसके जीवन का सबसे प्यारा रिश्ता था।

बायसेक्सुअलिटी का पता चलते ही मां-भाई ने छोड़ा था घर

विकास ने दावा किया था कि जब उनकी बायसेक्सुअलिटी का पता चला था तो उनकी मां और भाई सिद्धार्थ उनका घर छोड़कर चले गए थे। हालांकि उनकी मां ने कहा था कि घर छोड़ने का कारण कुछ और था। बाद में विकास ने कहा था- 'मुझे नहीं लगता कि मेरी मां ने ठीक ऐसा कहा है। वह अंग्रेजी के साथ सहज नहीं है और इसलिए उन्होंने जो कहा वह पूरा पब्लिश नहीं किया गया। वैसे भी, मैंने हाल ही में अपने परिवार से बहुत लम्बे समय से दूर रहने की कोशिश की है क्योंकि मैंने महसूस किया है कि आप कुछ लोगों से जितना प्यार करते हैं, वे आपको उसी तरह वापस प्यार नहीं करते। और जब आप लंबे समय तक प्यार देते रहें और आपको वापस न मिले तो आदमी अंदर से खाली हो जाता है।'