'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के जेठा लाल इस बार फंसते नजर आ रहे हैं। जेठा लाल किसी छोटे-मोटे केस में नहीं फंसे हैं बल्कि 100 करोड़ रु. के घपले में उनका नाम आया है। जी हां, ये एकदम सच है, और पुलिस उनके घर भी पहुंच चुकी है। ऐसा कुछ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के आने वाले एपिसोड्स में नजर आएगा। जहां जेठा लाल जबरदस्त मुसीबत में फंसते नजर आएंगे और हर कोई उन पर शक करेगी।
आने वाले एपिसोड्स में होगा कुछ इस तरह कि एक तरफ गोकुलधाम सोसाइटी में भिड़े अखबार में पढ़ता है कि लेना देना बैंक बिलकुल खाली होकर बंद हो गया है क्योंकि श्री टोनी ने उसमें कुछ फ्रॉड किया था। वहीं दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल दो दो बैंक से लोन के लिए एप्लाई करता है। तुका जोशी बैंक उसका लोन मंजूर भी कर लेता है। उसी बीच में जेठालाल का एक डिस्ट्रीब्यूटर टोनी मोनी उसको फोन करके बताता है कि काम से उसे सेनोरिका आइलैंड पर जाना पड़ेगा।
गोकुलधामवासी उससे इस यात्रा के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं पर जेठा सभी के प्रश्नों को टाल जाता है। पूरी तैयारी के साथ वह सेनोरिका द्धीप चला भी जाता है। उसके पीछे से पुलिस गोकुलधाम में आती है और सभी को बताती है कि जेठालाल ने बैंक में 100 करोड़ का घपला किया है।
पुलिस उसे पकड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने उसकी दुकान पर ताला लगा दिया है और अब वे उसके घर पर भी ताला डालने के लिए आए हैं। सारे पड़ोसी परेशान हैं। कोई भी इस बात पर विशवास नहीं कर पाता कि जेठालाल ऐसा कर सकता है पर फिर उनको याद आता है कि कैसे उसने दो दो बैंकों से लोन मांगा था कैसे उसने ना तो लोन मांगने का कारण और ना ही राशि के बारे में बापूजी को बताया था कैसे वो सेनोरिका द्धीप के लिए बिना कारण बताए चला गया था।
क्या जेठालाल सच में अपराधी है क्या उसने 100 करोड़ का गबन किया है क्या होगा अब बापू जी और टप्पू का क्या गुजरेगी दया के मन पर जब उसे इस बात का पता चलेगा।