KBC को लेकर उठा विवाद, अमिताभ बच्चन और मेकर्स के खिलाफ इस सवाल को लेकर UP में दर्ज हुआ केस

'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें (Kaun Banega Crorepati 12) सीजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और यह विवाद गेम के दौरान पूछे गए एक सवाल को लेकर उठा है। अमिताभ बच्चन और केबीसी के मेकर्स पर हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

क्या है मामला

दरअसल केबीसी के एक एपिसोड में अंबेडकर और मनुस्मृति को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसे लेकर अब बिग बी और KBC के मेकर्स पर यह कार्रवाई की गई है। केबीसी के एक एपिसोड के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और एक्टर अनूप सोनी हॉटसीट पर बैठे थे। जहां, बिग बी ने 6.40 लाख का सवाल पूछा।

सवाल : '25 दिसंबर 1927 को डॉ. अंबेडकर और उनके समर्थकों ने किस धार्मिक पुस्तक की कॉपियां जलाई थीं।'

सवाल के ऑप्शन थे-

A- विष्णु पुराण
B- भगवद्गीता
C-ऋगवेद
D- मनुस्मृति।

इस सवाल का जवाब था- 'मनुस्मृति।'

इसके बाद बिग बी ने दर्शकों को इस पूरी घटना का विवरण दिया। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर इस सवाल को लेकर विरोध शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि इससे हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है क्योंकि, इस सवाल के ऑप्शन में तमाम ऑप्शन हिंदू धर्म की ही किताबों के दिए गए थे।