Tunisha Sharma Suicide: कम उम्र में जमा लिए थे तुनिशा शर्मा ने इंडस्ट्री में पैर, इतने करोड़ की थीं मालकिन

आगामी 4 जनवरी 2023 को टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा अपना 21वांजन्मदिन मनातीं। मगर, अपने जन्मदिन से चंद दिन पहले उन्होंने मौत को गले लगा लिया।तुनिशा के परिवार के सदस्यों के बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता का निधन हो चुका है। वहीं, उनकी मां, भाई और बहन चंडीगढ़ में रहती हैं। आपको बता दे, तुनिशा शर्मा ने आज सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इतनी कम उम्र में तुनिशा के दुनिया छोड़कर जाने से फैंस को झटका लगा है।

तुनिषा को अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल से ज्यादा लोकप्रियता मिली। तुनिशा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। वहीं से उनकी स्कूलिंग हुई। लेकिन आगे एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वह मुंबई आ गईं। यहां आकर न सिर्फ उन्होंने नाम कमाया, बल्कि खूब दौलत भी कमाई। उन्होंने छोटे से करियर में कई सीरियल्स में काम किया। न सिर्फ छोटे पर्दे पर, बल्कि फिल्मों में भी उन्होंने किस्मत आजमाई। 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2', 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया।

तुनिषा शर्मा ने अपनी छोटी सी उम्र में 6 से ज्यादा सीरियल्स में काम किया है। साथ ही इन दिनों तुनिषा अली बाबा दास्तां ऐ काबुल में लीड रोल भी निभा रहीं थीं। इसके साथ ही तुनिषा शर्मा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। तुनिषा ने कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फितूर में कैटरीना के बचपन की भूमिका अदाकर काफी वाहवाही लूटी थी। साथ ही कैटरीना की फिल्म बार बार देखो में भी उन्होंने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)के बचपन का किरदार प्ले किया था। इसके साथ ही तुनिषा ने कहानी 2 में भी अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेरा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिशा शर्मा करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन थीं।