‘कुमकुम भाग्या’ और ‘पंड्या स्टोर’ एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप गुरुवार (12 सितंबर) को लालबागचा राजा के दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान सिमरन की मां भी उनके साथ थीं। हालांकि सिमरन के साथ लालबागचा राजा पंडाल के स्टाफ और बाउंसर्स ने काफी बुरा बर्ताव किया। सिमरन ने उनसे पंडाल में हुई बदतमीजी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल जैसे ही दर्शन के लिए सिमरन की बारी आई, उनके पीछे खड़ी उनकी मां ने मोबाइल से एक फोटो क्लिक की।
ये देखकर एक स्टाफ मेंबर ने मोबाइल छीन लिया। जब मां ने फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें एक तरफ धकेल दिया गया। यह देख सिमरन ने हस्तक्षेप किया, लेकिन फिर उनके साथ बाउंसरों ने बदसलूकी की। सिमरन ने बताया कि जब उन्होंने घटना की रिकॉर्डिंग शुरू की, तो स्टाफ ने उनका फोन भी छीनने का कोशिश की। सिमरन ने कैप्शन में लिखा, ”आज मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के पास गई, लेकिन हमारा एक्सपीरियंस स्टाफ के अनएक्सेप्टेबल बिहेवियर की वजह से खराब हो गया।”
सिमरन ने अपने और अपनी मां के अपमान को हाईलाइट करने के लिए कहानी शेयर की और इवेंट ऑर्गेनाइजेशन से यह सुनिश्चित करने की रिक्वेस्ट की कि स्टाफ मेंबर्स विजिटर्स के साथ दयालुता और गरिमा के साथ अच्छा बर्ताव करें। उन्हें उम्मीद है कि उनका अनुभव ऐसे आयोजनों के मैनेजमेंट के तरीके में बदलाव को प्रेरित करेगा, जिससे सभी भक्तों के लिए ज्यादा सकारात्मक और सम्मानजनक माहौल तैयार होगा।
सिद्धांत चतुर्वेदी को उनके पिता ने इसलिए किया था ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करने से मनाएक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ‘खो गए हम कहां’, ‘गली बॉय’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता साबित कर चुके हैं। सिद्धांत ने करण जौहर के प्रोडक्शन और अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए ऑडिशन क्लियर कर लिया था, लेकिन पिता की सलाह के बाद फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। सिद्धांत की फिल्म ‘युध्रा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। सिद्धांत ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मैंने अपने पिता को कहा था कि फिल्ममेकर्स ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और मैं एक्साइेटड हूं।
मैं भी यह कर सकता था, लेकिन मेरे पापा ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं इससे बेहतर हूं। मैं बहुत खुश था कि मुझे धर्मा के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को मिलेगा। मैं अयान से मिला, जिसने मुझे ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में नजरिया बताया। मैंने तब तक केवल कुछ एड्स ही किए थे इसलिए मैं उस वक्त कुछ नहीं था। मैंने पापा को बताया कि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन हैं तो उन्होंने मुझसे कहा कि तो तुझे कौन देखेगा।
उन्होंने कहा नहीं बेटा, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें यह करना चाहिए। क्या तुम्हारे पास स्क्रिप्ट है, क्या तुमने इसके लिए ऑडिशन दिया है, अगर तुम्हे यह भी नहीं पता कि तुम उस फिल्म में क्या करने वाले हो, तो अपनी डेस्टिनी मत बेचो। उसके बाद सिद्धांत ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।