'मेरे सिर से खून बह रहा है', टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर सोसायटी में हमला, लाठी से की गई पिटाई

टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता अनुज सचदेवा पर हाल ही में उनकी रहने वाली सोसायटी में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। अनुज ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति उन्हें डंडे से मार रहा है और गालियां दे रहा है। अनुज ने पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की और हमलावर की सारी जानकारी साझा की। वीडियो में अनुज ने बताया कि उनके सिर से खून बह रहा है।

इस दौरान दो सुरक्षा गार्ड तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ने में सफल रहे। बावजूद इसके, आरोपी व्यक्ति लगातार गालियां देता रहा और अनुज को जान से मारने की धमकी भी दी।

अनुज ने साझा किया वीडियो और विवरण

सोशल मीडिया पोस्ट में अनुज ने लिखा, यदि यह शख्स मुझे या मेरी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान पहुंचाए, उससे पहले मैं यह सबूत सभी को दिखा रहा हूँ। इस शख्स ने मेरे कुत्ते पर भी हमला करने की कोशिश की और मुझे लाठी से मारा। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मैंने सोसायटी ग्रुप में बताया था कि उसकी गाड़ी पार्किंग में गलत जगह खड़ी थी। मैं इसके विवरण साझा कर रहा हूँ। कृपया इसे उन लोगों तक पहुँचाएं जो इस पर कार्रवाई कर सकें। मेरे सिर से खून बह रहा है।

टीवी और वेब में अनुज का करियर

अनुज सचदेवा टीवी और वेब प्लेटफॉर्म पर कई लोकप्रिय शोज़ में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनय किया और हाल ही में ओटीटी वेब सीरीज छल कपट में काम्या अहलावत के अपोजिट नजर आए। इस सीरीज में रागिनी द्विवेदी, श्रिया पिलगांवकर और तुहिना दास जैसे कलाकार भी थे। इसके अलावा वे टीवी शो ध्रुव तारा-समय सदी से परे में मान सिंह के किरदार में भी दिख चुके हैं।

अनुज सचदेवा के अन्य लोकप्रिय शोज़

अनुज ने सबकी लाडली बेबो, किस देश में है मेरा दिल, साजन घर जाना है, सपना बाबुल का बिदाई, ससुराल गेंदा फूल, साथ निभाना साथिया, मन की आवाज प्रतिज्ञा, फिर सुबह होगी, वो तो है अलबेला और नच बलिए 9 जैसी शोज़ में भी काम किया है।

अनुज सचदेवा की यह घटना उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री में सुरक्षा की चिंता बढ़ा रही है।