2 News : रणबीर के साथ काम करने पर ऐसा बोलीं तृप्ति, ‘एनिमल’ ने पार किया 500 करोड़ रुपए कमाई का आंकड़ा

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल व रश्मिका मंदाना जैसे सितारों के बीच एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी सबका ध्यान खींचने में सफल रही हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। तृप्ति ने ‘जोया रियाज’ का किरदार निभाया है। तृप्ति के फिल्म में कई बोल्ड सीन हैं। तृप्ति ने एक इंटरव्यू में रणबीर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।

तृप्ति ने कहा कि हर कोई टैलेंटेड नहीं होता। रणबीर जो कुछ भी करते हैं, उसमें पूरी तरह से ढल जाते हैं। उनकी कोई भी फिल्म की बात करें तो उसमें उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी अदा किया है। मुझे रणबीर की ‘बर्फी’ फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने मूक के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया। ‘बर्फी’ में एक सीन ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया था, जिसमें रणबीर खुद का टूटा जूता दिखाते हैं। रणबीर अभिनय में माहिर हैं। कौन उनकी इस कला का सम्मान नहीं करना चाहेगा? कौन उनसे कुछ सीखना नहीं चाहेगा? वे बहुत ईमानदार कलाकार हैं।

मैंने ‘एनिमल’ में उन्हें करीब से अभिनय करते हुए देखा है। उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा। हम दोनों की केमेस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आई, इसलिए मैं भविष्य में फिर से रणबीर के साथ काम करना चाहती हूं। उल्लेखनीय है कि तृप्ति की पहली हिंदी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ थी। इसके बाद वह ‘लैला मजनूं’, ‘बुलबुल’ व ‘काला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

भारत में इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी ‘एनिमल’

‘एनिमल’ ने भारत में 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में कुल 312.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने छठे दिन बुधवार (6 दिसंबर) को 30 करोड़ रुपए कमाए। एनिमल ने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन सर्वाधिक 71.46 करोड़ रुपए कमाए। सोमवार को 43.96 और मंगलवार को 37.47 करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ।

कमाई के मामले में ‘एनिमल’ ने 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को पछाड़ दिया है, जिसका भारत में लाइफ टाइम कलेक्शन 284.05 करोड़ रुपए रहा। दूसरी ओर, ‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसकी कुल कमाई 527.6 करोड़ रुपए हो चुकी है। यह भारत में साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पहले नंबर पर शाहरुख खान की ‘जवान’ (643.87 करोड़), दूसरे पर ‘पठान’ (543.05 करोड़) और तीसरे पर सनी देओल की ‘गदर 2’ (525.45 करोड़) है।