48 दिन, 10 करोड़ प्रतिदिन घाटा, अब खुला रास्ता

तमिल फिल्म उद्योग में पिछले 48 दिनों से चल रही हड़ताल आपसी बातचीत के जरिये हल निकलने के बाद समाप्त हो गई है। अब तमिल फिल्मों का प्रदर्शन बदस्तूर जारी हो जाएगा। पिछले 48 दिनों से तमिलनाडु में एक भी नई फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ है। तमिल फिल्म उद्योग ने प्रतिदिन 10 करोड़ का नुकसान झेलते हुए 48 दिन में 480 करोड़ का नुकसान उठाया है। इस नुकसान की भरपाई तभी हो सकती है जब उसकी नई प्रदर्शित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करें।

इस हड़ताल के चलते रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के प्रदर्शन तिथि को भी आगे बढ़ाना पड़ गया था। पहले 27 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म अब आगामी 15 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी। 1 मार्च को शुरू हुई तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स और डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर के बीच मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म की गई। 48 दिन चली ये हड़ताल तमिल सिनेमा का सबसे लंबा प्रोटेस्ट है। इस हड़ताल में तमिल फिल्म फ्रेटर्निटी ने पूरा साथ दिया और कोई नई फिल्म रिलीज नहीं की। अब अगले हफ्ते से तमिल फिल्में रिलीज होना शुरु हो जाएंगी।