बॉलीवुड के सुपरहीरो आमिर खान स्टार्रर फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे.इस फिल्म में आमिर के साथ सभी किरदारों ने बहुत बखूबी काम किया है! हाल ही में रियल गीता फोगट और बबिता फोगट ने दुल्हन की तरह सजकर फोटोशूट करवाया है,जिसमे दोनों गजब लग रही है! दोनों का यह फोटोशूट दुनियाभर में मशहूर हो रहा है! आइए आप भी देखे!
यह फोटशूट हाल ही में फोटोग्राफर दीपक अनसुइया प्रसाद भारद्वाज ने नई दिल्ली के 'गुरू श्याम लाल अखाड़े' में किया है।
दंगल फिल्म इन्ही की रियल लाइफ पर फिल्माई गई है!
इन तस्वीरों में गीता और बबिता दोनों ने दुल्हन के कपड़े पहनकर फोटोशूट करवाया है