ये हैं IPL की चौंकाने 5 वाली कंट्रोवरसीज

‘इंडियन प्रीमियर लीग’ कहें या ‘इंडियन पैसा लीग` इस साल का आईपीएल सीजन स्टार्ट हो चुका है। इसके साथ ही शुरू हो गया है सट्टेबाजी का खेल। पूरी दुनिया में आईपीएल के लाखों दीवाने हैं साल 2008 में चालू हुआ आईपीएल अपने शुरुआती सीजन से ही कई विवादों में घिरा रहा। बावजूद इसके लोगों की दीवानगी इसके प्रति कम नहीं हुई।

आईये आपको बताते हैं उन कंट्रोवरसीज के बारे में :

हरभजन – श्रीसंत थप्पड़ विवाद 

मुबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए 2008 के मुकाबले में हरभजन सिंह ने , श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने पूरी खेल भावना को झकझोर के रख दिया। हरभजन पर इसके बाद कई मैच का प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया।

स्पॉट फिक्सिंग

 आईपीएल का अब तक तक का सबसे बड़ा विवाद तब सामने आया जब कई बड़े नामी क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए गए . श्रीसंत , अंकित चाहवान , और अजीत चंदेला को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया . चेन्नई के मालिक के दामाद गुरुनाथ मायाप्प्न को भी गिरफ्तार किया गया।

शाहरुख़ खान पर बेन

कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख़ खान पर मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी करने के कारण स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

राहुल शर्मा और वेने पर्नेल

  पुणे टीम के ये दोनों खिलाडी 2012 आईपीएल के दौरान एक रेव पार्टी में ड्रग्स लेते पाए गए थे . जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था।

ललित मोदी

आईपीएल के पहले चेयरमैन और फाउंडर ललित मोदी पर इसके फण्ड के दुरूपयोग का आरोप लगा। 2010 में इनको आईपीएल के कमिश्नर के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा और देश छोड़ कर भाग गये।