क्रिकेट IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

IPL अर्थात 'इंडियन प्रीमियर लीग' का बुखार 2008 से भारत में सभी पर चढ़ा हुआ हैं, जिसमें चौक्के-छक्के की बारिश देखने को मिलती हैं और पैसा-वसूल आयोजन होता हैं। इस बार आईपीएल का 11 वां सीजन आने वाला हैं और उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर सीजन नया रिकॉर्ड बनाता हैं। आज हम बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये चारों भारतीय खिलाड़ी हैं। आइये जानते हैं उन 4 बल्लेबाजों के बारे में...

* सुरेश रैना :

सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रैना ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेल यह रिकार्ड अपने नाम किया। इन्होनें कुल 4540 रन बनाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। अब इस सीजन में देखना होगा कि ये कीर्तिमान ये कायम रखते हैं या कोई और अपने नाम करता हैं।

* विराट कोहली :

विराट कोहली आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं। कोहली ने अब तक 149 आईपीएल मैचों की 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.44 की औसत से 4,418 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 30 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 है। इसके अलावा उन्होंने 159 छक्के और 382 चौके जमाए हैं। कोहली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 129.82 का रहा है।

* रोहित शर्मा :

सुरेश रैना ने अब तक आईपीएल में एक शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 159 मैचों में मुकाबला किया है। जिसमें इन्होंने 4207 रन बनाए हैं। रोहित ने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का काफी अच्छे से प्रतिनिधित्व किया है।

* गौतम गंभीर :

गौतम गंभीर साल 2008 से आईपीएल में सक्रिय हैं। गंभीर इस दौरान दो टीमों दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेले। गंभीर ने अब तक आईपीएल में 148 मैचों की 147 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 31.54 की औसत से 4132 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.60 का रहा है। वहीं उन्होंने कुल 35 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह अब तक आईपीएल में शतक नहीं जड़ पाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 93 है। गंभीर के नाम आईपीएल में 58 छक्के और 484 चौके हैं।