शाहरुख और सलमान भी नहीं टिके! ऑरमैक्स की लिस्ट में इस स्टार ने मारी सबसे ऊंची छलांग

भारत में फिल्मी सितारों की लोकप्रियता का अंदाज़ा केवल उनकी फिल्मों से ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में उनके प्रति लगाव से भी लगाया जा सकता है। इसी लोकप्रियता को हर महीने मापता है प्रतिष्ठित डेटा एनालिटिक्स फर्म ऑरमैक्स मीडिया, जो दर्शकों की पसंद-नापसंद पर आधारित विभिन्न लिस्ट जारी करती है। हाल ही में मई 2025 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की सूची जारी की गई है, जिसमें एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वर्चस्व देखने को मिला है। इस बार भी पैन इंडिया स्टार प्रभास ने नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाया है, जबकि शाहरुख खान टॉप थ्री में शामिल होने वाले इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं।

आइए जानते हैं इस नई रिपोर्ट में किस अभिनेता ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है और किसने लोकप्रियता के शिखर को छुआ...

1. प्रभास – बाहुबली से लेकर 'काली' तक का सफर

मई 2025 की ऑरमैक्स लिस्ट में प्रभास ने लगातार एक बार फिर टॉप पोजिशन हासिल की है। ‘बाहुबली’ सीरीज़ से पैन इंडिया पहचान बनाने वाले प्रभास इस समय अपनी हालिया रिलीज ‘काली’ और आने वाली फिल्म 'सालार 2' को लेकर चर्चा में हैं। भले ही उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत रही हों, लेकिन उनकी स्टारपावर और फैनबेस में कोई कमी नहीं आई है।

2. थलापति विजय – तमिल सिनेमा के थलाइवा

दूसरे स्थान पर तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं, जिनकी फिल्में हर बार बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाती हैं। वे दक्षिण भारत में युवाओं के चहेते स्टार हैं और हाल ही में उनकी फिल्म 'GOAT' के ट्रेलर ने जबरदस्त बज़ पैदा किया है।

3. शाहरुख खान – बॉलीवुड के 'किंग' का दबदबा बरकरार

हालांकि इस लिस्ट में साउथ एक्टर्स का वर्चस्व रहा, लेकिन शाहरुख खान ने तीसरे नंबर पर जगह बनाकर साबित कर दिया कि बॉलीवुड के बादशाह की चमक अभी फीकी नहीं पड़ी है। ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी सफलताओं के बाद शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट ‘किंग’ के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं।

4. अल्लू अर्जुन – ‘पुष्पा 2’ का करिश्मा

‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन इस बार चौथे नंबर पर रहे। 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर और उनका चर्चित थगड़े ले डायलॉग आज भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। उनका अनोखा स्टाइल और एक्शन का अंदाज़ उन्हें नई पीढ़ी के सबसे पॉपुलर सितारों में बनाए रखता है।

5. अजीत कुमार – लो-प्रोफाइल लेकिन हाई फैनबेस

तमिल सिनेमा के ‘थाला’ अजीत कुमार को भले ही मीडिया से दूर रहना पसंद हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता पांचवें स्थान तक उन्हें खींच लाती है। उनकी फिल्में अक्सर प्रमोशन के बिना ही सुपरहिट होती हैं, जो उनके फैंस की वफादारी का प्रमाण है।

6. महेश बाबू – क्लासिक चार्म का प्रतीक

महेश बाबू, जो अपनी सौम्यता और सशक्त किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। ‘SSMB 29’ और त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ उनकी अगली फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है।

7. जूनियर एनटीआर – आरआरआर से अंतरराष्ट्रीय पहचान

‘आरआरआर’ के बाद जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर भी बढ़ी है। वे सातवें स्थान पर हैं और उनकी अगली फिल्म 'देवारा' को लेकर भी काफी उत्सुकता है। उनका जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग स्किल उन्हें खास बनाता है।

8. राम चरण – ग्लोबल स्टार की नई पहचान

‘आरआरआर’ में राम की भूमिका निभाकर राम चरण ने ना केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई। इस रिपोर्ट में वे आठवें स्थान पर हैं और उनकी आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर निगाहें टिकी हैं।

9. अक्षय कुमार – एकमात्र मास-अपील वाले बॉलीवुड खिलाड़ी

अक्षय कुमार, जो साल में कई फिल्में करते हैं, इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5, 'केसरी 2' और आने वाली ‘वेदात मराठे वीर दौडले सात’ उन्हें चर्चा में बनाए हुए हैं।

10. सलमान खान – भले टॉप 5 में नहीं, लेकिन फैनबेस कायम

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इस बार दसवें नंबर पर हैं। 'टाइगर 3' और आने वाले आर्मी बेस्ड प्रोजेक्ट के बावजूद उनकी रैंकिंग कुछ गिरी है, लेकिन उनका फैनबेस हमेशा की तरह मजबूत बना हुआ है।

साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की मौजूदगी

ऑरमैक्स की इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि भारत में अब फिल्मी लोकप्रियता का भूगोल बदल चुका है। साउथ एक्टर्स की पैन इंडिया अपील और लगातार हिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड स्टार्स के ऊपर ला खड़ा किया है। हालांकि, शाहरुख, अक्षय और सलमान जैसे नामों की टॉप 10 में उपस्थिति बताती है कि हिंदी सिनेमा का प्रभाव भी बना हुआ है।

आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बॉलीवुड फिर से टॉप पायदान पर वापसी कर पाएगा या फिर साउथ का यह प्रभुत्व और गहराता जाएगा।