फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के नाम से ही दर्शकों का ध्यान खींचने वाले अक्षय ने अपने फेंस के लिए इस फिल्म का नया गाना बुधवार को रिलीज़ किया. फिल्म का दूसरा गाना 'बखेड़ा' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस गाने में अक्षय का देसी अंदाज में शादी के लिए उनकी जिद नजर आ रही है. साथ ही गाने में अक्षय और भूमि की लवस्टोरी की भी झलक दिख रही है. इस गाने में अक्षय कहते नजर आ रहे हैं कि 'ईश्क से बड़ा न कोई बखेड़ा.'
देखिये विडियो