सलमान की आगामी फिल्म टाइगर जिन्दा है की शूटिंग इन दिनों अबु धाबी में चल रही हैI सलमान अबु धाबी में 65 दिन शूटिंग करेंगेI जहाँ हॉलीवुड फिल्म की 'स्टार वार्स ' की टीम के द्वारा एक भव्य सेट लगाया गया हैI सोशल मीडिया पर सलमान की शूटिंग की कुछ तस्वीरे इन दिनों वायरल हो रही हैI
जो तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही है उसमे सलमान ने एक बड़ा से कुरता पहन रखा है जिसमे वो थोड़े मोटे भी दिखाई दे रहे हैI इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगीI