2 News : रजनीकांत की रिएक्शन पर जैकी-टाइगर ऐसा बोले, इधर-आलिया, वरुण, सिद्धार्थ के 11 साल पूरे, यूं मनाया जश्न

एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में लाया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन की भी खास भूमिका है। साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत ने फिल्म पर रिएक्शन दी है।

72 वर्षीय रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। रजनीकांत ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'टाइगर श्रॉफ और गणपत की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपको शुभकामनाएं और फिल्म की शानदार सफलता की कामना करता हूं।' इसके साथ रजनीकांत ने कई हैशटैग का भी यूज किया है।

टाइगर के पिता एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, “थलाइवा रजनी सर, मेरे परिवार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को हमेशा मेरा प्यार और सम्मान, मेरे भाई।” रजनीकांत की पोस्ट को टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर री-ट्वीट किया और लिखा, “अत्यधिक सम्मान और ढेर सारा प्यार सर, आपके उदार शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है, खासकर मेरे लिए। बहुत-बहुत धन्यवाद सर, एक बार फिर ढेर सारा प्यार और सम्मान।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए है। इसका डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल इसके प्रोड्यूसर हैं।

आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में 11 साल पूरे कर लिए हैं। इन तीनों ने साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (SOTY) से करिअर की शुरुआत की थी। इन तीनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो चुकी है। फिल्म 19 अक्टूबर 2012 को रिलीज हुई थी। अपनी डेब्यू फिल्म का जश्न मनाते हुए तीनों ने पोस्ट शेयर की है।

आलिया ने गुरुवार (19 अक्टूबर) देर रात एक क्लिप पोस्ट की है। इसमें आलिया एक फॉग से भरे मिरर पर 11 लिखते हुए स्माइली बनाती दिख रही हैं। आलिया ने इसे साझा करते हुए लिखा, “11 साल ( व्हाइट हार्ट दिल वाली इमोजी) समय कैसे बीत गया।” आलिया ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नेशनल फिल्म अवार्ड ग्रहण किया था। बेस्ट एक्ट्रेस का यह अवार्ड आलिया को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए मिला।

सिद्धार्थ ने भी कुछ फैंस पोस्ट साझा की। इसी तरह वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन क्लब क्लिप की एक सीरीज शेयर की। उन्होंने लिखा, “वरुण धवन के 11 साल।” इसके लिए उन्होंने फिल्म के गाने 'इश्क वाला लव' का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, सना सईद, रोनित रॉय, साहिल आनंद, राम कपूर और फरीदा जलाल की भी खास भूमिका थी।