वर्ष 2015 और 2017 में प्रदर्शित हुई निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्मों ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ ने इस फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रभास को रातों-रात दुनिया के चर्चित सितारों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें लोकप्रियता की उन बुलंदियों पर पहुँचाया जहाँ पहुँचने का सपना हर अभिनेता देखता है। मीडिया और प्रशंसकों से दूर रहने वाले प्रभास आज न सिर्फ दक्षिण भारतीय अपितु हिन्दी भाषी दर्शकों में भी सर्वाधिक लोकप्रिय सितारे हैं। जब से ‘बाहुबली’ सीरीज ने हिन्दी में सफलता प्राप्त की है, प्रभास की टीवी चैनलों पर हिन्दी में डब फिल्मों की माँग बढ़ गई है। वर्तमान में इन फिल्मों को दर्शक छोटे परदे पर बहुतायत में देख रहा है। उनकी कई ऐसी डब फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर असफलता पाई लेकिन टीवी के परदे पर सुपरहिट साबित हो गई हैं।
प्रभास चमक-दमक और प्रशंसकों से दूर रहते हुए एक सामान्य आदमी की तरह जीवन जीना पसन्द करते हैं। इसके लिए वे कई ऐसे कदम उठाते हैं जिससे वे प्रशंसकों से बच सकें। प्रभास के न सिर्फ भारत में अपितु दुनिया भर में प्रशंसक हैं, वे जब कभी बाहर निकलते हैं तो अपने प्रशंसकों से घिर जाते हैं। कहते हैं अपने प्रशंसकों के कारण ही प्रभास बहुत कम बाहर निकलते हैं और यदि वे बाहर निकलते हैं तो भेष बदल कर जिससे कोई उन्हें पहचान न सके और वे एक आम आदमी की जिन्दगी गुजार सके। प्रभास के पास 60 से अधिक कैप्स और 50 बांदास हैं जो वह स्वयं को कवर करने और सार्वजनिक रूप से बाहर निकलने के लिए उपयोग करते हैं।
प्रभास कितने ज्याद लोकप्रिय हैं इस बात का सबूत उनकी आगामी फिल्म ‘साहो’ के उस वीडियो से मिलता है जिसमें उनकी सिर्फ एक झलक दिखाई गई है। आज का कॉलेज विद्यार्थी उनकी इस झलक को कॉपी करके कॉलेज जा रहा है। युवा उन्हीं की स्टाइल में बाइक चलाते हुए कॉलेज पहुँच रहा है। बाहुबली सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक मील का पत्थर हासिल किया है, उनके फेसबुक पेज पर 10 मिलियन प्रशंसक हैं, जो कि दक्षिण भारत के किसी भी अन्य स्टार से आगे है।
आने वाले समय में प्रभास की दो फिल्मों—साहो और दूसरी फिल्म आमोर—का प्रदर्शन होने वाला है। इनमें साहो आगामी वर्ष प्रदर्शित होने वाली है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिन्दी में बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी फिल्म के लिए वे अभी इटली में शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े हैं। पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन के साथ हिन्दी फिल्म ‘मोहनजोदारो’ से प्रवेश किया था। उन्हें हिन्दी फिल्मों में इतनी सफलता नहीं मिली है जितनी दक्षिण भारतीय फिल्मों में। प्रभास-पूजा हेगड़े अभिनीत ‘आमोर’ का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं जो इससे पहले सुपर हिट फिल्म ‘जिल’ का निर्देशन कर चुके हैं।
अभिनेता को श्रद्धा कपूर के साथ बड़ी बजट फिल्म 'साहो' में देखा जाएगा और वह फिलहाल 'जिल' प्रसिद्धि राधा कृष्ण कुमार की दिशा में अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं। पूजा हेगड़े के साथ फिल्म का कामकाजी शीर्षक 'आमोर' है।