बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और ` कॉफ़ी विद करन ` के होस्ट करण जोहर
हाल ही में सरोगसी के सहारे दो जुड़वां बच्चो के बाप बने है। करन ने सिंगल
पैरेंट बनने का फैसला किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि करण ने अपने
बेटे का नाम यश ,अपने पिता यश जोहर के नाम पर और बेटी का नाम रूही रखा है।
आपको ध्यान होगा इससे पहले तुषार कपूर भी सरोगसी के सहारे एक बच्चे के बाप
बन चुके हैं। इस खुशखबरी के बाद करन
के बॉलीवुड के साथियों ने ख़ुशी जताई है और शुभकामनाये प्रेषित की हैं।
करन ने इससे पहले अपनी आत्मकथा ` एन अनसुटेबल बॉय ` में भी सेरोगसी से
पिता बनने की इच्छा व्यक्त की थी।