80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (62) के खार स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के घर से लगभग एक लाख रुपए कीमत का डायमंड नेकलेस, 35000 हजार रुपए कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोपी 37 वर्षीय समीर अंसारी को धर लिया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई। पूनम मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार स्थित घर में रहता है और पूनम कभी-कभी बेटे के पास भी रुकती हैं।
आरोपी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पूनम के खार वाले मकान पर ही था। इस दौरान उसने एक अलमारी खुली देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली। आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की है। चोरी के बारे में तब पता चला जब पूनम के बेटे 5 जनवरी को दुबई से लौटे और उन्होंने कैश और कीमती सामान की जांच की। सामान गायब होने पर अनमोल ने पूनम और हाउस हेल्पर से बात की। इसके बाद पूनम के मैनेजर संदेश चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस पर पेंटरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। समीर ने कुबूल किया कि उसने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि पूनम अब कभी कभार ही एक्टिंग करती दिखती हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘जय मम्मी दी’ थी। पूनम ने ‘सोहनी महिवाल’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘बंटवारा’, ‘त्रिशूल’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। उन्हें अपने समय के सभी दिग्गज हीरो के साथ काम करने का मौका मिला। वह कई टीवी सीरियल और साल 2009 में ‘बिग बॉस 3’ का भी हिस्सा रही थीं।
'किस्सा कुर्सी का' के डायरेक्टर को आत्महत्या के लिए किया गया था मजबूर : कंगनाएक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हालांकि इसकी रिलीज में कई अड़चनें आईं। अब आखिरकार यह 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अब कंगना ने फिल्म को लेकर ANI से खुलकर बातचीत की है। कंगना ने कहा कि बहुत संघर्ष रहा...काफी चीजों का सामना करना पड़ा। यह आसान सफर नहीं था...इसमें कई कठिनाइयां आईं...हमें यह फिल्म कई समुदायों को दिखानी पड़ी। हमारी फिल्म को हर एक बात पर जांचा गया...इन सभी मुश्किलों को पार करके हम यहां तक पहुंचे हैं।
हमें अपने संविधान, देश और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर पूरा विश्वास है, जिन्होंने आज हमारी फिल्म को रिलीज के लिए मंजूरी दी है। हम फिल्म को दुनिया के सामने पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं। मुझे नहीं पता था कि इस फिल्म को बनाते समय मुझे इतनी कठिनाइयां झेलनी पड़ेंगी...आम तौर पर मेरी फिल्में आराम से बजट में बनती हैं, लेकिन इस बार मुझे कई संघर्षों का सामना करना पड़ा। चाहे वो स्टूडियोज या फंड्स से जुड़ी समस्याएं हों। सबसे बड़ा संघर्ष यह था कि कोई भी फिल्म के रिलीज के बारे में सुनिश्चित नहीं था।
'क्या ये कभी रिलीज होगी या नहीं?' यह सवाल हमेशा हमारे दिमाग में था। देखिए इंदिरा गांधी पर आज तक किसी ने फिल्म नहीं बनाई, हां कुछ फिल्में बनाकर नाम बदलकर दिखा दी गईं, लेकिन एक सच्ची फिल्म का निर्माण करना किसी के लिए भी आसान नहीं था। फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' के डायरेक्टर अमृत नाहटा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि उन्होंने सच्चाई दिखाने की कोशिश की थी। उल्लेखनीय है कि ‘इमरजेंसी’ की कहानी 1975 से 1977 के बीच तत्कालीन दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है।