द डिप्लोमैट ने की बजट से 192 गुना ज्यादा कमाई, 6 साल बाद जॉन को मिली हिट

बीते दो महीनों में सर्वाधिक चर्चा में रही छावा और सिकन्दर ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता और असफलता का भारी दौर देखा। जहाँ विक्की कौशल की छावा स्लीपर ब्लॉकबस्टर रही वहीं सलमान खान की सिकन्दर डिजास्टर हुई। हालांकि सिकन्दर ने असफलता के बावजूद 100 करोड़ी कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली। यह सलमान खान के स्टारडम को दिखाता है जहाँ उनकी असफल फिल्म में 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर जाती है।

इन दो फिल्मों के मध्य में अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का प्रदर्शन हुआ। वास्तविक घटनाओं में आधारित जॉन की इस फिल्म को छावा और सिकन्दर से कोई फर्क नहीं पड़ा और इसने धीरे-धीरे दर्शकों को अपने साथ जोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ अपनी लागत वसूलने में कामयाबी प्राप्त की अपितु अब यह हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गई है।

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की कमाई में न तो सलमान खान की सिकंदर का कोई असर पड़ा और न ही विक्की कौशल की छावा का। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सिनेमाप्रेमियों के बीच बातें तक होनी बंद हो गई थीं। लेकिन फिल्म की कमाई से जुड़े आज तक के जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन हो चुके हैं और कई बड़ी फिल्मों के थिएटर्स में आ जाने के बावजूद दर्शक फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं।

द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कमाई से जुड़े 3 हफ्तों के ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, पहले हफ्ते फिल्म ने 19.45 करोड़, दूसरे हफ्ते 10.68 और तीसरे हफ्ते 5.30 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 35.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सैक्निल्क के मुताबिक, 22वें दिन फिल्म का कलेक्शन 40 लाख, 23वें दिन 89 लाख और रविवार 24वें दिन फिल्म ने 1.06 करोड़ का कारोबार किया। अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 39 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें बदलाव हो सकता है।

फिल्मीबीट के मुताबिक, द डिप्लोमैट को करीब 20 करोड़ की लागत में तैयार किया गया है। फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो ये बजट का करीब 192 प्रतिशत ज्यादा कमा चुकी है।

6 साल बाद मिली जॉन अब्राहम को हिट

जॉन अब्राहम एकल नायक के तौर पर पिछली हिट 2019 में आई थी। फिल्म का नाम था बाटला हाउस। इसके बाद जॉन की लाइन से 6 फिल्में फ्लॉप हो गईं। हालांकि दो वर्ष पूर्व बॉक्स ऑफिस पर आई शाहरुख खान की पठान, में जॉन अब्राहम खलनायक के तौर पर नजर आए थे, ब्लॉक बस्टर रही, लेकिन उसकी सफलता का सारा क्रेडिट शाहरुख खान के खाते में चला गया। वहीं दूसरी ओर पिछले साल आई वेदा से लेकर सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। ऐसे में 2025 में द डिप्लोमैट के साथ जॉन अब्राहम को लंबे समय बाद पहली हिट मिली है।

वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने पाकिस्तान में इंडियन डिप्लोमैट की भूमिका निभाई है। उनके साथ सादिया खतीब भी अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है।