Thamma बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट Day 15: दूसरे मंगलवार को फिर चमकी ‘थामा’, अब ‘स्त्री’ को पछाड़ने से बस कुछ कदम दूर!

आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ इस दिवाली दर्शकों के लिए हंसी, डर और देसी लोककथाओं का एक अनोखा मिश्रण लेकर आई। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही चर्चा बटोरी। पहले हफ्ते में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद, दूसरे हफ्ते में ‘बाहुबली: द एपिक’ जैसी बड़ी रिलीज ने इसकी कमाई पर असर डाला। हालांकि, तीसरे हफ्ते में ‘थामा’ ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

15वें दिन का कलेक्शन

रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.53 करोड़ रुपये की कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 123.33 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 108.4 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद

11वें दिन – ₹3 करोड़

12वें दिन – ₹4.4 करोड़

13वें दिन – ₹4.5 करोड़

14वें दिन – ₹1.5 करोड़

का कलेक्शन दर्ज किया।

हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, लेकिन तीसरे हफ्ते की शुरुआत ने एक बार फिर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाई है।

‘स्त्री’ से मुकाबले में ‘थामा’

‘थामा’ अब अपने ही यूनिवर्स की हिट फिल्म ‘स्त्री’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है। ‘स्त्री’ का भारत में लाइफटाइम नेट कलेक्शन 129.83 करोड़ रुपये था। यानी ‘थामा’ को सिर्फ करीब 6 करोड़ रुपये और जुटाने हैं इस रिकॉर्ड को पछाड़ने के लिए।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड तक यह माइलस्टोन पार कर लेगी। दर्शकों की उत्सुकता और वर्ड ऑफ माउथ अब भी इसके पक्ष में है।

आगे की उम्मीदें


हालांकि ‘थामा’ की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में सफल है। यह अब धीरे-धीरे अपने कॉस्ट रिकवरी के करीब पहुंच रही है।