आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा तथा हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत — दोनों फिल्में 21 अक्टूबर को एक साथ रिलीज हुई थीं। शुरुआती दिनों में दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हफ्ते के अंत में इनके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, थामा अब भी कमाई के मामले में आगे चल रही है, जबकि एक दीवाने की दीवानियत ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए steady run जारी रखा है।
‘थामा’ की 9वें दिन की कमाई में हल्की गिरावटट्रेड वेबसाइट sacnilk.com के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने 9वें दिन लगभग 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने 8वें दिन 5.75 करोड़, 7वें दिन 4.3 करोड़, 6वें दिन 12.6 करोड़, 5वें दिन 13.1 करोड़, 4वें दिन 10 करोड़, 3वें दिन 13 करोड़, 2वें दिन 18.6 करोड़, और पहले दिन 24 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था। इस तरह फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में कुल 104.60 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। भले ही फिल्म की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिख रही है, लेकिन कुल मिलाकर थामा इस समय 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली आयुष्मान खुराना की एक और बड़ी हिट साबित हो चुकी है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का 9वां दिनवहीं, हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने 9वें दिन 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके पहले 8वें दिन 4.5 करोड़, 7वें दिन 3.5 करोड़, 6वें दिन 7 करोड़, 5वें दिन 6.25 करोड़, 4थे दिन 5.5 करोड़, 3रे दिन 6 करोड़, 2रे दिन 7.75 करोड़, और पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया था। इन सभी आंकड़ों को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई अब 52.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
मुकाबला दिलचस्प लेकिन आगे ‘थामा’ को बढ़तदोनों फिल्मों का एक साथ रिलीज होना दर्शकों के लिए रोमांचक साबित हुआ। थामा जहां मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, वहीं एक दीवाने की दीवानियत हर्षवर्धन राणे के लिए एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा लेकर आई है। दिलचस्प बात यह है कि एक दीवाने की दीवानियत ने राणे की पिछली फिल्म सनम तेरी कसम के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।