तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया : शाहिद ने विराट की कॉपी करते शेयर किया वीडियो, बप्पा के द्वारे पहुंचीं कृति

शाहिद कपूर और कृति सेनन ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (TBMAUJ) फिल्म के माध्यम से वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़ों को एक प्यारभरी सौगात देने जा रहे हैं। यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। फिल्म शुक्रवार 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले शाहिद और कृति इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब शाहिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है।

उन्होंने जो इंस्टाग्राम रील साझा की है, उससे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कनेक्शन है। क्लिप में शाहिद हाथ में क्रिकेट बैट लेकर अपने घर के आस-पास घूमते नजर आ रहे हैं। वे कोहली की आवाज पर लिप-सिंक करते दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में शाहिद ने लिखा, “प्रमोशन खत्म होने के बाद वाली भावनाएं।” दरअसल ये रील कोहली के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है।

इस रील में शाहिद यह खुलासा करते दिख रहे हैं कि अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन होने के बाद वह क्या खाने वाले हैं। रील काफी फनी है। शाहिद हाथ में छोटा सा बैट लिए पूरी एक्टिंग कर रहे हैं। बता दें कि सीबीएफसी के तमाम कट्स और बदलावों के बाद फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 23 मिनट और 15 सैकंड रहेगा। इसे अमित जोशी और आराधना शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है।

फिल्म की सफलता की कामना के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कृति सेनन

दूसरी ओर, कृति ने आज गुरुवार को मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया और अपनी फिल्म के हिट होने की कामना की। कृति को पीले रंग के सूट में देखा जा सकता है। वह अकेली ही मंदिर पहुंचीं। कृति इससे पहले भी अपनी कुछ फिल्मों की सफलता की कामना के लिए मंदिर गई थीं। शाहिद की पिछली फिल्म ‘फर्जी’ थी, जबकि कृति साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में नजर आई थीं।

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसमें शाहिद ने आर्यन नाम के एक कंप्यूटर इंजीनियर का, जबकि कृति ने रोबोट शिफ्रा का रोल प्ले किया है। आर्यन को शिफ्रा से प्यार हो जाता है और बात शादी तक पहुंच जाती है। फिर एक दिन उसे पता चलता है कि SIFRA- 'सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन' एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। इसके साथ आर्यन की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है।