छोटे परदे का ख्यातनाम क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ जल्द सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। हाल ही में सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन की तारीख और वक्त के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो से शो के 11वें सीजन के बारे में कई सारी बातों का खुलासा हो रहा है। पिछले 19 साल से चले आ रहे इस शो की मेजबानी लगातार अमिताभ बच्चन करते आ रहे हैं। इसके तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी। उससे पहले और उसके बाद से सिर्फ अमिताभ इसे अपनी स्टाइल में होस्ट करते नजर आए हैं।
वीडियो में अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई को रात 9 बजे से शुरू होंगे। वीडियो के कैप्शन में सोनी टीवी ने लिखा, ‘अगर कोशिश रखोगे जारी तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी। 1 मई से शुरू हो रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के ऑडीशन। वीडियो में एक महिला शो के सीजन में चुनाव होने को लेकर निराश होती नजर आ रही हैं।
वीडियो में दिख रही महिला बार-बार यह कहती नजर आती हैं कि इस बार नहीं
होगा। अन्त में अमिताभ बच्चन उसके पास जाते हैं और कहते हैं कि यदि पहले ही
हार मान जाएंगी तो जीतेंगी कैसे। कुछ ही वक्त पहले अमिताभ ने एक ट्वीट
करके इस बात की जानकारी दी थी कि वह शो के 11वें सीजन के इंट्रोडक्शन के
लिए शूट करने जा रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि साल 2019 आ
गया है और यह सब साल 2000 में शुरू हुआ था। 19 साल और तकरीबन 2 सालों का
गैप जब मैंने यह शो नहीं किया।