एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश काफी पॉपुलर हैं। तेजस्वी इन दिनों अपने अमकमिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 9’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस शो के दौरान कुकिंग करते वक्त वह घायल हो गईं। इस बात की जानकारी तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर दी। कुकिंग शो में तेजस्वी बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं। शूटिंग के दौरान उनका हाथ आग से जल गया और छाला पड़ गया। तेजस्वी का हाथ काफी जला है, जिसकी फोटो उन्होंने खुद शेयर की है। उन्होंने लिखा, “द शो मस्ट गो ऑन।”
इससे पहले शनिवार (28 दिसंबर) को तेजस्वी को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह ब्लू टॉप और ग्रे जॉगर में दिखीं। तेजस्वी ने पैपराजी को पोज दिए। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने बताया कि उनके हाथ में चोट लग गई है। तेजस्वी ने कहा कि कुकिंग करते वक्त उनका हाथ जल गया। जब उनसे पूछा गया कि हाथ कैसे जला तो तेजस्वी ने कहा कि जल गया, ओवन में। उन्होंने जले हुए हाथ पर क्रीम लगाई हुई थी।
बता दें शो में हिस्सा ले रहीं अर्चना गौतम का भी बादाम काटते हुए हाथ कट गया था। इस शो में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, फैजल मलिक, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह जैसे स्टार्स भी दिखेंगे। तेजस्वी की बात करें तो वह ‘नागिन 6’ और ‘बिग बॉस 15’ में दिखी थीं। वह BB की विजेता रही थीं।
शो के दौरान उनकी दोस्ती करण कुंद्रा के साथ हुई। वे दोनों अभी रिलेशनशिप में हैं। बता दें 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जैसा ही शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ का इसी साल टेलीकास्ट हुआ था और इसमें भी सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया और शो सुपरहिट रहा। उस शो में भी कई कंटेस्टेट के चोट आई थी। अब जल्द ही इसका दूसरा सीजन शुरू होने वाला है।
अभिनेता दिलीप शंकर के निधन से शोक में डूबी मलयालम फिल्म इंडस्ट्रीमलयालम अभिनेता दिलीप शंकर आज रविवार (29 दिसंबर) सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'चप्पा कुरिशु' और 'नॉर्थ 24 कैथम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिलीप ने दो दिन पहले होटल में चेक इन किया था। कथित तौर पर कमरे से दुर्गंध आने के बाद होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला।
दिलीप को होटल के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया गया। शुरुआती रिपोर्टों में सामने आया है कि मौत में किसी साजिश का कोई संकेत नहीं है। दिलीप के निधन से मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर है। दिलीप को आखिरी बार धारावाहिक 'पंचाग्नि' में ‘चंद्रसेनन’ की भूमिका में देखा गया था और हाल ही में उन्हें 'अम्मायरियाथे' में अपने किरदार ‘पीटर’ के लिए प्रशंसा मिली थी।
उनकी 'पंचाग्नि' की सह-कलाकार सीमा जी नायर ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, “आपने मुझे पांच दिन पहले फोन किया था और मैं बात नहीं कर पाई क्योंकि उस दिन मेरे सिर में दर्द था। अब मुझे खबर तब पता चली जब एक पत्रकार ने मुझे फोन किया। दिलीप आपको क्या हो गया…ऐसा क्यों हुआ, भगवान, मुझे यह भी नहीं पता कि क्या लिखूं… आपको मेरी श्रद्धांजलि।” 'पंचाग्नि' के डायरेक्टर के मुताबिक विजय गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था।