एआर रहमान के ‘सांप्रदायिक’ बयान पर तसलीमा नसरीन का पलटवार, शाहरुख–सलमान की कामयाबी का दिया उदाहरण

प्रसिद्ध बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इतनी लोकप्रियता और आर्थिक सफलता हासिल करने वाले कलाकार को यह कहना शोभा नहीं देता कि उसे किसी समुदाय विशेष के कारण काम नहीं मिल रहा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमीर और प्रसिद्ध लोगों को समाज में इस तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

शाहरुख और सलमान का उदाहरण देकर उठाए सवाल


तसलीमा नसरीन ने अपने पोस्ट में एआर रहमान की लोकप्रियता और उनकी ऊंची फीस का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारत के सबसे प्रसिद्ध और सबसे अमीर संगीतकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, जावेद अख्तर और शबाना आज़मी जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि ये सभी मुस्लिम समुदाय से आते हुए भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। ऐसे में यह कहना कि किसी को केवल धर्म के कारण काम नहीं मिल रहा, उन्हें उचित नहीं लगता।

अपनी जिंदगी के संघर्षों का किया जिक्र

तसलीमा नसरीन ने अपनी पोस्ट में निजी संघर्षों का भी उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि वह नास्तिक होने के बावजूद अपने नाम के कारण मुस्लिम समझी जाती हैं और इसी वजह से उन्हें कई तरह की सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें रहने के लिए मकान नहीं मिलता, कई जगहों पर जाने से रोका गया और बार-बार अपमान व असुरक्षा का अनुभव करना पड़ा। तसलीमा ने यह भी कहा कि आम लोगों को नास्तिकता और उससे जुड़े मानवीय मूल्यों की समझ नहीं है।

रहमान को दया का पात्र नहीं बनना चाहिए


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तसलीमा नसरीन ने लिखा कि एआर रहमान को हर धर्म, हर विचारधारा के लोग सम्मान देते हैं। हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, नास्तिक—सभी उनके संगीत के प्रशंसक हैं। ऐसे कलाकार को दया का पात्र बनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन मुश्किलों का वह खुद सामना कर रही हैं, वे एआर रहमान या बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे के जीवन के आसपास भी नहीं आतीं।

एआर रहमान के बयान से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बीते कुछ वर्षों में उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कम काम मिला और इसके पीछे सत्ता परिवर्तन व संभावित सांप्रदायिक कारण भी हो सकते हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। विवाद बढ़ने पर एआर रहमान ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था और अगर उनके शब्दों से किसी को दुख हुआ है तो उन्हें खेद है।

आगे के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं रहमान


काम के मोर्चे पर एआर रहमान इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के संगीत पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर संगीतकार भी जुड़े हुए हैं। यह फिल्म दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।