रैंप पर तारा सुतारिया ने जताया प्यार, वीर पहाड़िया को दिया फ्लाइंग किस – फैशन इवेंट में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चा में हैं। दोनों की नज़दीकियां किसी से छुपी नहीं हैं – कभी एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले नज़र आते हैं तो कभी किसी पार्टी में एक-दूसरे के साथ थिरकते दिखते हैं। इस बार तारा ने एक फैशन इवेंट में कुछ ऐसा कर दिया कि दोनों का रिश्ता और भी ज़्यादा सुर्खियों में आ गया।

हाल ही में एक फैशन शो के दौरान तारा सुतारिया ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। पर जैसे ही वह रैंप के अंत तक पहुँचीं, उन्होंने स्टेज से ही वीर पहाड़िया की ओर एक फ्लाइंग किस उड़ा दी। यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस इशारे ने सभी को हैरान कर दिया और फैंस ने तारा की इस खुली मोहब्बत की जमकर तारीफ की।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। किसी ने लिखा, नया कपल अलर्ट! तो कोई बोला, उम्मीद है इस बार रिश्ता सच्चा निकले। वहीं कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह सब किसी प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि इतनी जल्दी रिश्ते को सार्वजनिक करना थोड़ा असामान्य लगता है।

तारा की लुक की बात करें तो उन्होंने आइवरी और गोल्डन शेड का एक शानदार कोर्सेट स्टाइल गाउन पहना था, जिसे उन्होंने एलिगेंट ज्वेलरी के साथ मैच किया। उनका स्टाइलिश लुक और आत्मविश्वास से भरा रैंप वॉक फैशन शो की जान बन गया।

प्यार की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी

तारा और वीर के बीच रिश्ते की अफवाहें तब तेज हुई थीं जब वीर पहाड़िया ने तारा की एपी ढिल्लों के साथ एक रोमांटिक फोटो पर “mine” कमेंट किया था। तारा ने भी उसी अंदाज में जवाब देकर “mine” लिखा और एक दिल वाला इमोजी जोड़ा। इसके बाद से ही फैंस को यकीन हो गया कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।