तनुश्री दत्ता ने फिर से नाना पाटेकर पर साधा निशाना, आदिल का सपोर्ट कर राखी को भी सुनाई खरी-खोटी

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। तनुश्री ने साल 2018 में #MeToo कैंपेन के दौरान एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। तनुश्री ने कहा था कि साल 2009 में फिल्म हॉर्न 'ओके' प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके करीब आने की कोशिश की थी। जब उन्होंने यह मामला उठाया तो उनकी जगह राखी सावंत को ले लिया गया। पांच साल पहले तनुश्री के आरोप के बाद फिल्म इंडस्ट्री सकते में आ गई।

तब नाना को आनन-फानन में ‘हाउसफुल 4’ मूवी से हटाने की खबरें आई थीं। इसके कुछ समय बाद मामला शांत हो गया था। हालांकि तनुश्री एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। तनुश्री ने राखी सावंत से जुड़े मामले में उनके पति आदिल खान का सपोर्ट किया है। इस दौरान तनुश्री ने एक बार फिर से नाना पर निशाना साधा। दरअसल हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब तनुश्री से नाना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने राखी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नाना का नाम लेकर उन्हें कोई पब्लिसिटी नहीं देना चाहतीं।

नाना की 2008 में भी औकात नहीं थी कि वो अपने बलबूते पिक्चर बेच सकें। आज भी वो ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने सड़कों पर एक फिल्म बनाई और अब इसके प्रमोशन के लिए उन्हें मेरे समर्थन की जरूरत है। मैं उन्हें प्रमोट नहीं करना चाहती। जब नाना की फिल्में सफल नहीं होती हैं, तो वे अपनी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कैमियो भूमिकाओं के लिए मेरे जैसे लोगों से संपर्क करते हैं। बता दें कि नाना की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज होगी।

राखी सावंत के कारण 2 लड़कों ने कर ली आत्महत्या : तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता ने आदिल खान के साथ मीडिया से बात की और राखी सावंत पर गंभीर और बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2 लड़कों ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वे राखी के खिलाफ नहीं लड़ सकते थे। वह काफी समय तक केस लड़ रहे थे, लेकिन कुछ परिणाम नहीं निकलता देख सुसाइड कर ली।

तनुश्री ने कहा कि पुराने पीड़ित बिल्कुल भी राखी का सामना नहीं करना चाहते थे, वह उनके बारे में बहुत बुरा बोलती है। ऐसे दो मामले हैं जहां दो लड़कों की आत्महत्या से मौत हो गई और राखी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।

आदिल ने यह भी दावा किया कि मामला 4 साल तक चला लेकिन फिर खत्म हो गया क्योंकि उन लड़कों के पेरेंट्स राखी के खिलाफ नहीं लड़ सके। इसके बाद तनुश्री ने राखी को ‘साइको’ कहा। उन्होंने कहा, “राखी अग्रेसिव है। वह एक अग्रेसिव आदमी की तरह लड़ती है। मैंने देखा कि राखी के पास झूठ बोलने के लिए हर दिन एक नया व्यक्ति होता है।”