एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (41) ने हाल ही में अपने घर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में तनुश्री रोते हुए कहती हैं कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। अब तनुश्री ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ीं कई बातें कही हैं। पूर्व में एक्टर नाना पाटेकर पर मीटू आंदोलन के तहत संगीन आरोप लगा चुकीं तनुश्री ने एक बार फिर एक्टर पर निशाना साधा है। तनुश्री ने कहा कि नाना पाटेकर का मैं कयास लगा सकती हूं, क्योंकि उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में बोला है कि वे अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्शन रखते हैं।
उन्होंने खुद अपने मुंह से बोला है कि अगर वे एक्टर नहीं होते तो गैंगस्टर होते, एक कयास लगाया जा सकता है, हो सकता है, क्योंकि मेरा और नाना का एक केस चल रहा था और उनका तो अहम कितना दुखा होगा। वो अपने आपको बहुत बड़ा समझते हैं, हालांकि वे बड़े स्टार नहीं है। वो मराठी कनेक्शन लेकर राजनीति में घुसे हुए हैं। अगर वे बड़े होते तो उन्हें किसी बड़ी पार्टी का टिकट तो जरूर मिलता। अगर आज नाना इतने बड़े होते तो मंत्री बनकर बैठे होते, या फिर बड़ी-बड़ी फिल्म और प्रोजेक्ट्स मिल गए होते। उनके छोटे-छोटे प्रोजेक्ट भी फ्लॉप हो जाते हैं। उनकी लीड और कैरेक्टर रोल वाली फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं।
नाना का ट्रंप कार्ड यह है कि वे मराठी स्पीकिंग हैं, लोकल हैं, उनके पास वक्त ज्यादा था और फिल्म इंडस्ट्री में काफी टाइम से हैं। उन्होंने नेताओं के साथ उठने-बैठने पर फोकस किया है, थोड़ा सर्कल बन गया है, जिसकी वजह से जस्टिस में भी बहुत रुकावट आई। पिछले 5 सालों में मेरे साथ बहुत सी अजीबोगरीब चीजें हुई हैं। मीटू के बाद मेरे आस-पास गंभीर और खतरनाक चीजें होने लगीं।
मुझे यह समझने में समय लगा कि यह सब वास्तव में मेरे साथ हो रहा था। मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मेरे ब्रेक फेल हो गए थे। मुझे बीमार करने के लिए मेरे खाने में कुछ मिलाने की भी कोशिश की गई थी। उल्लेखनीय है कि तनुश्री ने नाना पर यौनशोषण के आरोप लगाए थे। एक फिल्म के सेट पर नाना का बिहेव उनके प्रति ठीक नहीं था और उन्हें इस दौरान कई चीजें सहनी पड़ीं। तनुश्री की पहली फिल्म साल 2005 में आई ‘आशिक बनाया आपने’ थी। उनकी पिछली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई ‘सुपरकॉप्स वर्सेज सुपर विलेंस’ थी।
अक्षय कुमार ने 12 साल बाद किया रैम्प वॉक, अपनाया रॉयल इंडियन लुकबॉलीवुड में अक्षय कुमार (57) का नाम ऐसा है जो हमेशा चर्चाओं में रहता है। अक्षय ने एक बार फिर फैशन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 12 साल बाद रैम्प वॉक किया। सोशल मीडिया पर इवेंट से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अक्षय ने फेमस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैम्प पर जलवा बिखेरा। अक्षय ने एक खास रॉयल इंडियन लुक अपनाया था। वे आइवरी रंग की बंदगला शेरवानी में बहुत ही आकर्षक नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज और सिल्वर जूते पहने हुए थे।
उनका यह लुक टॉकिंग पॉइंट बन गया और उनकी फिटनेस व स्टाइल को लेकर लोग कमेंट करने लगे। हालांकि एक बात कुछ लोगों को जमी नहीं और वे उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। रैम्प पर चलते हुए अक्षय एक हरे रंग की टहनी उखाड़ लेते हैं और हाथ में उसे लेकर पोज करने लगते हैं। इस अजीबो-गरीब हरकत के बाद कुछ यूजर्स ने अक्षय का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने कहा कि मैंने लंबे समय के बाद यह रैम्प वॉक किया।
मुझे याद है, आज से करीब 12 साल पहले, मैंने ऐसा किया था और अब एक बार फिर से यह करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने इसके हर हिस्से का आनंद लिया। एक शो करने के लिए, ऑर्गेनाइज करने के लिए और 25 मिनट के अंदर पूरे का पूरा खत्म हो जाता है। लोग इतने सज धज के आते हैं और यह फटाफट खत्म हो जाता है।