2 News : तमन्ना ने ‘वेदा’ के लिए जॉन को यूं किया सपोर्ट, सबसे ज्यादा फीस वाली एक्ट्रेस नहीं बनना चाहतीं तापसी

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने जॉन से ऐसा सवाल किया, जिसे सुनने के बाद वे गुस्सा हो गए। पत्रकार ने जॉन से पूछा कि आप एक ही तरीके का रोल कर रहे हैं। आपकी ज्यादातर एक्शन-ओरिएंटेड फिल्में दोहराव वाली होती हैं। कुछ अलग क्यों नहीं करते? इस पर जॉन ने कहा कि आप एक बार फिल्म देख लें और उसके बाद कुछ कहना।

अब इस फिल्म में काम कर रहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी रिएक्शन दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “वेदा को उसके कवर से मत आंकिए। मेरा विश्वास कीजिए, यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है। मेरे दोस्त जॉन अब्राहम देश के पसंदीदा एक्शन हीरो में से एक हैं। अब वह अपनी अविश्वसनीय छाप एक ऐसी शैली में ला रहे हैं, जिसमें वे पूरी तरह माहिर हैं। इस बार वे एक्शन के जरिए एक अलग तरह की कहानी बता रहे हैं, यह दिखाते हुए कि यह शैली आज के समय में सार्थक सिनेमाई अनुभवों को कितनी गहराई से व्यक्त कर सकती है।

मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर इससे भी ज्यादा रोमांचक बात ये है कि निखिल आडवाणी 6 या 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर वापस आए हैं। मैं यहां शरवरी वाघ का जिक्र करना नहीं भूल सकती और मैं बस इंतजार कर रही हूं कि आप सभी उसे एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखें।

फिल्म में मेरा योगदान मामूली है, लेकिन मैं वास्तव में इसकी रिलीज और जॉन, निखिल सर, शरवरी, अभिषेक बनर्जी और वेदा की पूरी टीम के साथ साझेदारी करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हमारी फिल्म हमारे देश में एक्शन फिल्मों को एक नया नजरिया देने का वादा करती है और मुझे लगता है कि हर कोई इस नई कहानी को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेगा। मैं अभी ट्रेलर शेयर कर रही हूं, लेकिन 15 अगस्त को पूरी फिल्म जरूर देखना।”

तापसी ने कहा, मैं अपनी जिंदगी में नंबर वन हूं और हमेशा रहूंगी...

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग के साथ बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। अब तापसी ने साफ किया कि उन्हें सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बनने की कोई होड़ नहीं है। तापसी ने फीवर FM को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बाहरी हूं, इसलिए कई बार मुझे फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है, लेकिन मुझे इससे कोई शिकायत नहीं, क्योंकि मुझे जो अवसर मिल रहे हैं, मैं उनसे संतुष्ट हूं। ठीक है ना। यह जीवन का अंत थोड़ा ही है।

जीवन बहुत सीमित है। मैं इसे किसी और की तरह नहीं जीना चाहती, बल्कि अपने हिसाब से और अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूं। अपने उसूलों पर जीवन जीने से ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? सबसे बुरा यही होगा कि मैं सबसे महंगी या कमाऊ अदाकारा नहीं बन पाऊंगी और मुझे सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री बनना भी नहीं है।

मैं अपनी जिंदगी में नंबर वन हूं और हमेशा रहूंगी, क्योंकि मैं अकेले ही रेस में दौड़ रही हूं। मेरा जितना अभी चल रहा है, मेरी रसोई चल रही है उससे। तापसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'खेल खेल में' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तापसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को तैयार है।