2 News : नागार्जुन की बेटे के साथ फोटो पर तब्बू ने दी यह रिएक्शन, सोनम ने इसलिए की आनंद की जमकर तारीफ

तब्बू (52) 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला। तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन कई एक्टर्स के साथ उनका नाम जुड़ा है। वैसे तब्बू की साउथ इंडियन एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन के साथ अफेयर को लेकर सबसे ज्यादा खबरें आती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू और नागार्जुन 10 साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए।

इसका कारण था कि तब्बू एक स्थिर रिश्ता चाहती थीं और नागार्जुन पहले से ही दो बार शादीशुदा होने से उनके साथ कमिटेड नहीं हो पाए। ब्रेकअप के बावजूद उनकी दोस्ती कायम है। इसकी एक झलक तब दिखी जब रविवार (16 जून) को इंटरनेशनल फादर्स-डे के मौके पर नागा चैतन्य ने पिता नागार्जुन के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। चैतन्य के बचपन की तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी।

फोटो शेयर करते हुए नागा ने लिखा, द ओजी। इसके बाद रेड हार्ट की इमोजी शेयर की। इस पर तब्बू ने भी रिएक्शन दी। उन्होंने चार रेड हार्ट इमोजी शेयर की और खूबसूरत तस्वीर के लिए अपना प्यार जताया। बता दें कि साल 2007 में तब्बू चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में दिखाई दी थीं। वहां जब करण ने उनसे नागार्जुन के साथ रिश्ते के बारे में सवाल किया तो तब्बू ने अभिनेता को अपने जीवन के सबसे करीबी लोगों में से एक बताया था।

तब्बू ने कहा था कि वह मेरे सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक हैं। उनके साथ मेरा रिश्ता मेरे लिए बहुत प्यारा है और उनके साथ मेरे रिश्ते को कभी भी कोई बदल नहीं सकता। मेरे पास इसके लिए कोई लेबल नहीं है और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती। तब्बू के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो पिछले दिनों वह फिल्म ‘क्रू’ में नजर आई थी। इसमें कृति सेनन और करीना कपूर खान भी थीं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

इंटरनेशनल फादर्स डे पर सोनम कपूर ने पति और बेटे का प्यार दिखाया

हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार रविवार (16 जून) को भी इसका जश्न मनाया गया। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज में इस खास दिन पर पिता पर प्यार लुटाया। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहुजा के लिए एक लंबी और तारीफ से भरी पोस्ट शेयर की।

सोनम ने बेटे वायु के साथ आनंद की शानदार यादों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “डियर आनंद आहूजा कोई भी शख्स पिता बन सकता है, लेकिन पिता बनने के लिए साहस, संवेदनशीलता, खुशी, हंसी, सहानुभूति, धैर्य और बिना कंडीशन के प्यार की जरूरत होती है और मैं आपसे वादा करती हूं, आप बेस्ट में से एक हैं।

मुझे याद है कि मेरे प्रेग्नेंट होने से पहले, आप सवाल कर रहे थे कि क्या आप एक अच्छे पिता बन सकते हैं और मैंने आपको कहा था कि आप ग्रेट होंगे। और देखो, तुम मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छे साबित हुए हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, आनंद आहूजा। मैं तुम्हें बता नहीं सकती कि मैं कितना लकी हूं कि तुम मेरे बच्चे के पिता हो। हैप्पी फादर्स डे!” एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पिता और पति के लिए भावनाएं जाहिर कीं।