
सब टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पारिवारिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर दर्शकों के दिलों में छा गया है। 24वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.2 रही, जिसने 'अनुपमा' जैसे टॉप शो को भी पछाड़ दिया। इस शानदार उपलब्धि पर शो में 'तारक मेहता' का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ ने अपनी भावनाएं साझा कीं और प्रोड्यूसर असित मोदी समेत पूरी टीम का आभार जताया।
नंबर 1 पर आने के बाद क्या बोले सचिन श्रॉफ?इंडिया फोरम्स से खास बातचीत में सचिन श्रॉफ ने कहा, “सबसे पहले मैं हमारे निर्माता असित कुमार मोदी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने वर्षों से इतना सार्थक और दिल छू लेने वाला कंटेंट बनाया है। साथ ही, हमारे लाखों दर्शकों का धन्यवाद, जिनका प्यार और समर्थन ही हमें हमेशा प्रेरित करता है। इस मुकाम तक पहुंचना सिर्फ गर्व की बात नहीं है, बल्कि भावनात्मक भी है, क्योंकि इसमें हमारी पूरी टीम की दिन-रात की मेहनत छिपी है।”
अपने अनुभव साझा करते हुए सचिन ने आगे कहा, “इस शो का हिस्सा बनना सिर्फ एक कलाकार होना नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें हर एपिसोड में कुछ ऐसा देना होता है जो सिर्फ हंसी ही नहीं बल्कि सुकून भी लाए। हमारा मकसद सिर्फ एंटरटेन करना नहीं बल्कि हर चेहरे पर मुस्कान लाना है।”
भूतनी वाला ट्रैक लाया हंसी का तड़कावर्तमान में शो का ट्रैक एक मजेदार मोड़ पर है जहां गोकुलधाम सोसाइटी में एक 'भूतनी' की एंट्री ने हलचल मचा दी है। रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं और सोसाइटी के सदस्य डरे हुए हैं, लेकिन दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में ये ट्रैक पूरी तरह कामयाब रहा है।