TMKOC के ‘सोढ़ी’ ने 17 दिनों तक बिना धोए ही पैंट पहनी, कहा-मैं इसलिए गायब नहीं हुआ क्योंकि कर्ज में था...

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ के किरदार से सबका दिल जीतने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (50) 22 अप्रैल को दिल्ली में अपने घर से लापता हो गए थे। वे 25 दिनों के बाद घर लौटे और दावा किया कि स्पिरिचुअल जर्नी पर गए थे। वापसी के बाद से ही गुरुचरण चर्चाओं में बने हुए हैं। अब उन्होंने ‘पिंकविला’ के साथ इंटरव्यू में लापता होने पर उनके अनुभव के बारे में बात की। गुरुचरण ने कहा कि मैं होटल में तो जा नहीं सकता था। पैसे भी वैसे थे नहीं।

मेरे पास बहुत कम कपड़े थे और मैंने कुछ कपड़े फेंक दिए थे क्योंकि मुझे लगा कि मेरा बैग भर गया है। मैं 1-2 दिनों तक नहाया भी नहीं था। अपने बैग में एक एक्स्ट्रा टी-शर्ट रखी थी, यह सोचकर कि मुझे आगे की जर्नी के दौरान इसकी जरूरत पड़ सकती है। मैं अपनी टी-शर्ट गुरुद्वारे में धोता था और उसे सुखाने के लिए रख देता था। अगर मेरे पास समय नहीं होता, तो मैं वही गीली टी-शर्ट पहन कर चला जाता था। मैंने अपनी पैंट 17 दिनों तक बिना धोए ही पहनी।

मैंने इसके लिए भगवान से प्रार्थना की। उस दिन भगवान ने मदद की और मैं पैंट धो पाया, उसे सुखा पाया और पहन पाया। मैं ट्रेन के जनरल डिब्बे में ट्रैवल करता था और तब मेरी पहचान नहीं हो पाई। टिकट चेकर मुझे पहचान नहीं पाए, क्योंकि उन्होंने केवल टिकट की तारीख देखी। ट्रेवल करते वक्त पर्याप्त नींद लेने के लिए मैं जनरल टिकट लेकर जनरल कम्पार्टमेंट लेता था। रात बिताने के लिए कोई जगह नहीं थी। कई बार नींद पूरी करने के लिए मैं रेलवे प्लेटफॉर्म या बस स्टॉप पर सो जाता था। हालांकि कई वजहों से नींद ठीक से नहीं आ पाती थी।

अपने करीबी लोगों से दुखी थे एक्टर गुरुचरण सिंह

गुरुचरण ने कहा कि मैं इसलिए गायब नहीं हुआ क्योंकि मैं कर्ज में था या उसको चुका नहीं पा रहा था। कर्ज तो मुझ पर आज भी है। मेरी नीयत अच्छी है और उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और EMI का भुगतान किए जा रहा हूं। चार साल से मैं काम की तलाश कर रहा हूं और मुझे सिर्फ रिजेक्शन ही मिले हैं। मैं एक इंसान के तौर पर बदल गया हूं। मैंने 25 दिनों में दुनिया देखी है।

मैं एक आध्यात्मिक सफर पर था और मैंने इसे पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया।जहां तक पैसों की बात है, मैंने कई फैसले लिए हैं। मैं लोगों को सुझाव दूंगा कि वे पैसे उधार लेने के चक्कर में न फंसें। आप कर्ज पर कर्ज लेते रहते हैं। जब मेरे पास पैसे थे, तो मैं बिना सोचे-समझे अपने ड्राइवर को 50000 रुपए दे दिया करता था और जब मेरा घर बन रहा था तो मैंने अपने कुक की भी आर्थिक मदद की थी।

मैं अपने करीबी लोगों से दुखी था। ऐसा समय आता है जब आप अपने परिवार और दुनिया से दूर हो जाते हैं। काम पाने की कोशिश करने के बावजूद मैं अपनों से भी दुखी था। मैं बस चला गया था लेकिन मैं सुसाइड के बारे में नहीं सोचने वाला था। हाल ही गुरुचरण ने TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे शो में वापसी कर सकते हैं।