Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेखक ने की आत्‍महत्‍या, परिवार ने लगाया यह बड़ा आरोप

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना (Abhishek Makwana) ने प‍िछले हफ्ते आत्‍महत्‍या की थी। अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने की वजह आर्थिक तंगी बताई थी। लेकिन उनके पर‍िवार का आरोप है क‍ि वह सायबर धोखाधड़ी का श‍िकार हुआ था और उसे ब्‍लैकमेल किया जा रहा था। मुंबई म‍िरर की खबर के अनुसार अभिषेक के परिवार वालों और दोस्‍तों का आरोप है कि उसकी मौत के बाद से ही उन्‍हें धोखा करने वालों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं क‍ि वह उनका पैसा लौटा दें क्‍योंकि अभिषेक ने उन्‍हें लोन में गारंटर बनाया था।

अभिषेक मकवाना, 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे, ज‍िसके बाद चारकोप पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है। र‍िपोर्ट के अनुसार अभिषेक के भाई जेनिस ने खुलासा क‍िया है कि अभिषेक के ईमेल्‍स से फाइनेंश‍ियल फ्रॉड की बात सामने आई है।

जेनिस ने आगे यह भी बताया कि अब वे लोग उन्हें बार-बार कॉल कर रहे हैं और गलत बातें बोल रहे हैं जबसे उन्हें अभिषेक के निधन की बात पता चली है। एक नंबर बांग्लादेश का है, एक म्यानमार और बाकी भारत के अलग-अलग राज्यों के हैं।

इसके अलावा पुल‍िस के अनुसार अभिषेक के सुसाइड नोट में भी आर्थ‍िक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो व‍ह प‍िछले बहुत महीनों से झेल रहा था लेकिन उसने इसके बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं ल‍िखा है।

बता दें कि 27 नवंबर को कांदिवली अपार्टमेंट में अभिषेक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद चारकोप पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।