तापसी पन्नू ने पूरी की 'गांधारी' की शूटिंग, सोशल मीडिया पर साझा की खास पोस्ट; OTT पर होगी रिलीज

2024 में घोषणा की गई थी कि तापसी पन्नू नेटफ्लिक्स पर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के बाद एक और फिल्म लेकर आ रही हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘गांधारी’ एक एक्शन थ्रिलर है, जो मां और बच्चे के रिश्ते की गहराई को दर्शाती है। हाल ही में तापसी ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के दौरान उन्हें कई चोटें आईं, लेकिन वह इन चोटों को एक अलग तरह की संतुष्टि के रूप में देखती हैं।

आज, 17 मार्च 2025 को, तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘गांधारी’ के रैप-अप की कुछ झलकियां साझा कीं। पहली तस्वीर में वह बच्चों के समूह के बीच खड़ी नजर आ रही हैं, जो फिल्म का एक दृश्य प्रतीत होता है। दूसरी तस्वीर में वह अपनी टीम के साथ पोज देती दिखीं, जिसमें अभिनेता इश्वाक सिंह, लेखक और निर्माता कनिका ढिल्लों, तथा निर्देशक देवाशीष मखीजा भी शामिल थे।

इसके अलावा, उन्होंने एक खास केक की तस्वीर भी साझा की, जिस पर ‘गांधारी’ और ‘इट्स ए रैप!’ लिखा था। आखिरी स्लाइड में तापसी कनिका ढिल्लों के साथ एक दमदार पोज देती नजर आईं।

तस्वीरों के साथ तापसी ने लिखा, अगर इंसान के शरीर में कोई NOS मोड होता, तो मैंने इसे इस फिल्म में महसूस किया। अगर दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर आगे बढ़ने की कोई शक्ति होती, तो मैंने इसे इस फिल्म में देखा। अगर ‘इसे संभव बनाना है’ जैसी कोई सामूहिक सोच होती, तो मैंने इसे इस फिल्म में महसूस किया।

उन्होंने आगे लिखा, हर बार जब मैं किसी मुश्किल राह पर चलने का फैसला करती हूं, तो भूल जाती हूं कि इसकी एक कीमत चुकानी पड़ती है—बेहद थकान और शारीरिक तनाव। लेकिन कुछ चोटें ऐसी संतुष्टि देती हैं, जो पहले कभी महसूस नहीं हुई। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी! जल्द ही आपके सामने ला रहे हैं…. #गांधारी।

इश्वाक सिंह, जो ‘पाताल लोक’ सीरीज में इमरान अंसारी की भूमिका के लिए मशहूर हैं, ने भी फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, और इस तरह, यह अविस्मरणीय सफर खत्म होता है। यह एक जबरदस्त यात्रा रही—जोश, कड़ी मेहनत और यादगार पलों से भरी हुई। अब मैं आप सभी को ‘गांधारी’ की जादुई दुनिया का अनुभव कराने का इंतजार नहीं कर सकता!

फिल्म ‘गांधारी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।