2 News : स्वरा ने बकरीद पर वेजीटेरियन फूड ब्लॉगर को दी यह नसीहत, एक्ट्रेस को इस वजह से नहीं मिल रहा काम

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (36) इन दिनों भले ही फिल्मों में नजर नहीं आ रहीं, लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इसका कारण है स्वरा का बेबाक अंदाज। स्वरा किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने में जरा भी नहीं हिचकतीं। ऐसे में वह कई दफा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब स्वरा ने X (ट्विटर) पर बकरीद से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया है। स्वरा को उनकी इस पोस्ट के लिए मिली-जुली रिएक्शन मिल रही हैं। कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें ट्रॉल कर रहा है।

स्वरा ने नलिनी उनागर नाम की फूड ब्लॉगर को उनके वेजीटेरियन होने पर सवाल उठाया है। नलिनी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे वेजीटेरियन होने पर गर्व है। मेरी प्लेट आंसूओं, क्रूरता, पाप से फ्री है।” स्वरा को यह बात बिल्कुल नहीं जंची और उन्होंने इसका विरोध किया। स्वरा ने लिखा, “सच कहूं तो…मुझे वेजीटेरियन लोगों की ये बात समझ नहीं आती।

आप लोगों की सारी डाइट गाय के नन्हें बछड़ों को उनकी मां के दूध से वंचित करके, गायों को जबरन गर्भवती करके, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग कर देने और उनका दूध चुराने से बनती है। इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, इससे पूरा पौधा ही खत्म हो जाता है! बेहतर होगा कि आप रिलैक्स करें क्योंकि आज बकरीद है!”

मुझे एक कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस का टैग दिया गया है : स्वरा भास्कर

स्वरा ने हाल ही कनेक्ट सिने को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बेबाक अंदाज और मुद्दों पर राय रखने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है। स्वरा ने कहा कि मुझे एक कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस का टैग दिया गया है। निर्देशक, निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर आपके बारे में बुरा बोलना शुरू कर देते हैं। ऐसा नहीं है कि इससे मुझे कोई चिंता नहीं है, लेकिन मैं टिके रहने में कामयाब रही हूं, लेकिन जो चीज मुझे वास्तव में दुख पहुंचाती है, वह यह है कि जिस चीज से मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, वह है अभिनय।

आप ऐसा कह सकते हैं कि ‘मैं युद्ध में गोली खा सकती हूं', लेकिन जब आप गोली खाते हैं तो दर्द होता है। इसलिए मेरी राय के परिणाम हुए हैं। मेरी बेटी राबिया के जन्म से पहले अभिनय मेरा सबसे बड़ा जुनून और मेरा सबसे बड़ा प्यार था। मुझे उतने मौके नहीं मिले, जितने मैं चाहती थीं।

मैंने तय किया कि मैं मुखर रहूंगी और मुद्दों पर अपनी राय रखूंगी। मैं सबके साथ एक जैसी हूं। मेरी आखिरी फिल्म 'जहां चार यार' की स्क्रीनिंग के बाद मेरे पति फहद अहमद ने कहा था कि मुझे अपनी राय के बारे में मुखर होना बंद कर देना चाहिए, ताकि मुझे और फिल्में मिल सकें क्योंकि मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं।